सरकारी जमीन पर प्रधान के कब्जे को रोकने का साहस नहीं कर रहे अधिकारी
On
कौशाम्बी। जनपद में मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सैदनपुर गांव के प्रधान मनोज कुमार द्वारा गांव की आराजी गाटा संख्या 360, खाद के गड्ढा की जमीन पर जबरिया कब्जा किया जा रहा है ग्राम प्रधान खुलेआम सरकारी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं इसी तरह गांव की सरकारी आराजी गाटा संख्या 341, तालाब की भूमि पर भी 5 दिनों से ग्राम प्रधान अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करवा रहे हैं।
दर्जनों मजदूरों को मकान निर्माण में लगाया गया है जबकि जिन मजदूरों को मकान निर्माण में लगाया गया है उन मजदूरों की मजदूरी मनरेगा योजना में तालाब खुदाई के नाम पर धनराशि निकाली जा रही है अब ग्राम प्रधान के खुलेआम सरकारी जमीन पर कब्जे को अधिकारी रोकने का साहस नहीं कर पाते हैं क्योंकि पंचायत के भ्रष्टाचार में प्रधान और अधिकारी भी हिस्सेदार है जिससे अधिकारियों की कमीशन खोरी का राज न खुल जाय इसलिए वह ग्राम प्रधान के सरकारी जमीन कब्जे को रोकने का साहस नहीं कर पा रहे हैं।
अधिकारियों के इस लचर व्यवस्था के चलते जिले में सरकारी जमीन सुरक्षित नहीं रह गई है अब सवाल उठता है कि भू प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान होता है। सरकारी जमीन सुरक्षा का जिम्मा सरकार ने प्रधान को दिया है जब भू प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष प्रधान खुद सरकारी जमीन कब्जा कर रहा है तो उसे भू प्रबन्धन समिति से हटाकर के दूसरे को भू प्रबन्धन समिति का अध्यक्ष बनाने के मामले में अभी तक अधिकारियों ने क्या कार्यवाही की है।
यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है गांव के लोगों ने अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान के कब्जे की सरकारी भूमि को खाली कराते हुये निर्माण किए गये परिसर को ध्वस्त कर ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कराए जाने और भू प्रबन्धन समिति से ग्राम प्रधान को बेदखल किए जाने की मांग की गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List