ग्राम पंचायत पिपरा नदी पार के प्रधान व सचिव पर लग रहे गंभीर आरोप
On
लखीमपुर खीरी - नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत पिपरा नदी पार में प्रधान और सचिव मिलकर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं नकहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिपरा नदी पार में लाखों रुपए की लागत से करीब सौ मीटर से ज्यादा इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें हर स्तर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। खुलेआम धांधली कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
वही पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं।हैंडपंप सालों से बंद पड़े हैं ग्रामीण लोगों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है रिबोर और मरम्मत का लाखों रुपए निकाले गए हैं जबकि हकीकत कुछ और वया कर रही है ग्राम पंचायत पिपरा नदी पार के मजरा मे इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में बनाई जा रही फाउंडेशन में खुलेआम पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, और जुडाई में भी भारी मात्रा में क्रेशर बालू का प्रयोग किया जा रहा है और इंटरलॉकिंग रोड के नीचे मिट्टी और पीलीं ईंटों की गिट्टी की कुटाई कराई जा रही है।
जो मानकों के साथ खिलवाड़ है। कुल मिलाकर उक्त गांव में बन रहे इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में हर स्तर पर मानक विहीन कार्य कराकर बड़ी धांधली की जा रही है और सरकारी पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। वहीं पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बनें हुए हैं और निर्माण कार्य की मानटरिंग नहीं की जा रही है।
परिणाम स्वरूप इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है, निर्माण कार्य शासन की मंशा के बिल्कुल विपरीत है, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। कुल मिलाकर मानकों की दुहाई देने वाले ब्लॉक के अधिकारी इस ओर जानबूझकर नजर अंदाज बने हुए है जैसे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है। फिलहाल अब देखना यह होंगा कि मामले में कोई कार्रवाई की जाती है या ऐसे ही मामले को टाल दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी नकहा से संपर्क ना हो पाने के चलते उनके पक्ष की जानकारी नहीं हो सकी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Mar 2025 14:13:06
मृत्यु मुआवजा राशि में 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से निकासी के मामले में पटना में रेलवे दावा न्यायाधिकरण के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List