पटेल नगर विधानसभा 2025 की ये जीत कोई आम जीत नहीं है इसमें कुछ विशेषताए ऐसी है जो सभी को जाननी चाहिए

पटेल नगर विधानसभा 2025 की ये जीत कोई आम जीत नहीं है इसमें कुछ विशेषताए ऐसी है जो सभी को जाननी चाहिए

दिल्ली-  पटेल नगर विधानसभा बेहद रोमांचक और संघर्ष पूर्ण और कठिन परिश्रम पश्चात इस जीत में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवेश रत्न  ने पूर्व में केंद्र सरकार में रही कैबिनेट मंत्री कृष्णा तीरथ को और पूर्व में दिल्ली सरकार में रहे मंत्री राजकुमार आनंद को हराकर दिल्ली की राजनीतिक इतिहास में नया कीर्तिमान हासिल किया है अरविंद केजरीवाल जी के कंधों को पटेल नगर विधानसभा में मजबूत करने का काम जो हमारे युवा विधायक भाई प्रवेश रत्न  ने किया है वो काबिले तारीफ़ है।
 
इस जीत में जनता का प्यार स्नेह और पूर्ण बहुमत अगामी चुनावों के लिए हम सभी के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा एक युवा नेतृत्व जो दो मंत्रियों को हराने का दम रखता है वो युवाओ को जुड़ने के लिए प्रेरित तो करेगा ही साथ ही आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का भी काम करेगा। अजय सागर बौद्ध

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel