सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध भरी हुंकार 

सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध भरी हुंकार 

देवरिया। सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव की अध्यक्षता व जिला महासचिव मंजूर हसन के संचालन मे सम्पन्न हुई। बैठक मे सांगठनिक विषयों पर गहनतापूर्वक चर्चा हुई व पीडीए चौपाल के कार्यक्रम को और तीव्रता के साथ जन-जन के बीच ले जाने का निर्णय हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा की संगठन को हम जितना सशक्त व मजबूत बनाएंगे सत्ता परिवर्तन की चुनौती को उतनी ही सहजता से निपटा देंगे।
 
बिना प्रभावशाली संगठन व सामुहिक प्रयास के इस जालिम हुकूमत से लडना बहुत कठिन है। दहशतगर्दी का आलम यह है की उपचुनाव के दौरान प्रशासन व चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट के रुप मे कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने देश के ताने बाने को छिन्न भिन्न कर दिया है सत्ता के इशारे पर संत लंठ का आचरण कर रहे हैं तो प्रदेश की पुलिस जनप्रतिनिधियों से गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है,चुनाव आयोग मृतप्राय हो गया है उसे सांप सुंघ गया है।
 
आए दिन अपराधी जघन्य अपराध कर कानुन व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे मौन बैठी है। ऐसी परिस्थिति में हमारे पर सिर्फ संघर्ष का मार्ग शेष है। हमे पीडीए चौपाल के माध्यम से जनता के बीच जाकर भाजपा के कुकर्मों को जन जन से बताना होगा इस कार्य मे लेष मात्र शिथीलता पार्टी का शिर्ष नेतृत्व बर्दास्त करने के मूड में नही है। इसलिए हम सभी को इस कार्य मे और तेजी लानी होगी। महाकुंभ दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गयी।
 
बैठक में शहादत हुसैन अंसारी, विजय प्रताप यादव, गेंदालाल यादव, हृदयनारायण जायसवाल, जयराम राजभर, रामप्रकाश यादव, रंजना भारती, कमलेश पाण्डेय, संतोष यादव, लक्ष्मण निषाद, वंदना कुशवाहा, छेदीलाल यादव, ओम प्रकाश यादव, राधेश्याम सिंह यादव, जयराम राजभर, सुनैना सिंह कुशवाहा, सीमा मौर्य, प्रभा भारती आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel