बिल जमा न होने पर वृद्धा आश्रम का काटा कनेक्शन

-तीन दिन से कटा था आश्रम का बिजली कनेक्शन, जनरेटर भी था खराब

बिल जमा न होने पर वृद्धा आश्रम का काटा कनेक्शन

-डीएसडब्ल्यूओ अधिकारी को वृद्धाश्रम की व्यवस्था नहीं मिली ठीक

-एजेंसी व केयर टेकर को दिए पांच दिन में व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश

मथुरा। बिल जमा न होने पर विद्युत विभाग ने वृद्धा आश्रम का कनेक्शन काट दिया। तीन दिन पहले कनेक्शन काटा गया था। आश्रम का जनरेटर भी खराब पडा हुआ है। यह तमाम अनियमितताएं निरीक्षण के दौरान सामने आईं। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से नगला खूबी महावन में स्थित अशर्फी ग्राम उद्योग द्वारा संचालित हो रहे वृद्धा आश्रम में व्याप्त अव्यवस्थाएं जिला समाज कल्याण अधिकारी के निरीक्षण में खुलकर सामने आ गई।

उनको आश्रम की साफ सफाई खराब मिली, दवाईयों का रख रखाव अच्छा नहीं मिला। उन्होंने संस्था एवं आश्रम की संचालिका को निर्देश दिए कि आश्रम की अव्यवस्थाएं पांच दिन में ठीक की जाएं। निरीक्षण के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ने अशर्फी ग्राम उद्योग द्वारा संचालित तहसील महावन के गांव नगला खूबी के वृद्धा आश्रम में समस्त संवासियों को भोजन गुणवत्ता वाला उपलब्ध कराया जा रहा था।

नवीन बिल्डिंग में वृद्धा आश्रम को स्थानांतरित किया जाना था लेकिन महीनों के बाद भी वृद्धा आश्रम स्थानांतरित नहीं किया गया। अब उन्होंने दो दिवस के अंदर लिखित स्पष्टीकरण संस्था के अध्यक्ष से मांगा है। आश्रम की कोई भी पंजिका पूर्ण नहीं मिली। अधीक्षिका यह नहीं बता पाई कि कौन सा सामान दानदाताओं ने दिया और कौन सा संस्था ने। आश्रम की लाइट बिल जमा नहीं करने के कारण तीन दिन से कटी पड़ी थी। जनरेटर सेट व टेलीविजन खराब थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel