बैतालपुर चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर 98 वें दिन धरना जारी

 बैतालपुर चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर 98 वें दिन धरना जारी

देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति द्वारा बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में 98 वें दिन धरना जारी रहा।  समिति के संयोजक अवधेश मणि त्रिपाठी के साथ किसान साथी बैठे रहे। धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री ने बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु चार-चार बार घोषणा किया है और आंदोलन के आठवें वर्ष में किसानों की मांग और मुख्यमंत्री की घोषणा दोनों नही पूरी हो सकी जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।
 
आंदोलन को धार देते हुए समिति अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों का जत्था देवरिया दीवानी कचहरी बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सिंहासन गिरी और उनके पदाधिकारी गण को किसान हित में सहयोग और समर्थन देने संबंधी पत्रक सौपा गया जहां बार के अध्यक्ष और पदाधिकारी गण के साथ  अधिवक्ताओं ने किसानों के इस जायज मागं के साथ डटे रहने का आश्वासन दिया । इधर धरना पर उपस्थित किसानों ने संघर्ष को मिल चलने तक आंदोलन का संकल्प लिया ।
 
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ,विकास दुबे ,पंडित वेद प्रकाश ,बकरीदन उर्फ बरकत अली ,राम इकबाल चौहान ,राजु चौहान ,कामाख्या सिह, रामप्रीत सिंह, पन्नालाल पाठक ,राजेश चौहान ,विनोद कुमार गुप्ता ,महंत बजरंगी दास ,विजय शंकर कर्मयोगी ,जगदीश यादव ,धर्मदेव यादव ,डॉक्टर चंद्रिका यादव ,संजय वर्मा ,कृष्ण यादव, रत्नेश मिश्रा, अभिषेक कुमार, कुशवाहा प्रेमचंद, कुशवाहा ,राम रक्षा प्रसाद ,वीरेंद्र पांडे ,मोतीलाल इत्यादि किसान उपस्थित रहें।  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel