ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल 

ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल 

भीटी अंबेडकर नगर। महरुआ थाना क्षेत्र निवासी राजन उर्फ़ सनी पुत्र बाबूलाल उम्र लगभग 26 वर्ष भिखारीपुर महरुआ चौराहे पर रात लगभग 9:30 बजे महरुआ चौराहे पर प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि अधिक शराब पी लेने के कारण पैदल सड़क  क्रॉस कर रहा तभी उधर से आ रहे ट्राले को क्रॉस करते हुए जैसे ही भीटी रोड की तरफ आगे बढ़ा की हाईवे एक्सप्रेस वे से उतरकर ट्रक सेमरी होते हुए एनएच हाईवे मार्ग से अकबरपुर की तरफ जा रहा था तभी महरुआ चौराहा होने के नाते धीमी गति में चल रहे  ट्रक के नीचे आ गया ट्रक चालक द्वारा बचाने की पूर्ण कोशिश की गई।
 
लेकिन तब तक वह व्यक्ति ट्रक के नीचे आते हुए घायल हो चुका था और बसंत पंचमी के नहान के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पहले से ही महरुआ चौराहे पर मौजूद थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह सेकंड  इंस्पेक्टर शैलेंद्र मणी द्विवेदी हेड कांस्टेबल सचिन सिंह सिपाही हेड कॉन्स्टेबल धीरज दीवान आदि  समस्त स्टाफ महरुआ चौराहे पर पहले से  ही मौजूद था।
 
महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह द्वारा तत्काल ट्रक को अपने हिरासत में लेते हुए तत्काल  घायल व्यक्ति को इलाज हेतु जिला अस्पताल अकबरपुर भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा अधिक घायल होने के कारण  ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पीड़ित का डॉक्टरो द्वारा इलाज किया जा रहा हैमवही पूछे जाने पर चार्ज पर रहे महरुआ थाना प्रभारी शैलेंद्र मडी द्विवेदी द्वारा बताया गया कि ट्रक को कब्जे में लेते हुए  RJ19G4155 नंबर ट्रक से दुर्घटना हुई है जो की ड्राइवर द्वारा बताया गया की मैं महेंद्र पुत्र तेजाराम बाड़मेरा राजस्थान का निवासी है ट्रक में प्याज लाद कर राजकोट से गुवाहाटी लेकर जा रहा था तभी वह व्यक्ति अचानक ट्रक के नीचे आ गया और खबर लिखे जाने तक परिवार वालों द्वारा महरुआ थाने पर कोई तहरीर  नहीं दी गई थी

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel