गोला थाना क्षेत्र के ग्राम परवरपार का मामला पोस्टमार्टम के बाद घर पहुचा शव का चालीस घण्टे बाद पुलिस के संरक्षण में हुआ दाह संस्कार
गोला पुलिस के कार्यप्रणाली क्षेत्र में बना चर्चा का विषय ढाई माह के अंदर जबरदस्त हुई चार घटनाओं ने गोला पुलिस की खोल दी सारी पोल
On
गोला बाजार गोरखपुर । जनपद के दक्षिणांचल में स्थित गोला थाना वर्तमान में सुर्खियों में चल रहा है।नवम्बर माह से अब तक चार बेजोड़ घटनाएं घट चुकी है।इस चारो घटनाओं में गोला पुलिस की कार्यप्रणाली क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है।क्षेत्र के लोगो का कहना है कि क्या जिला पुलिस मुखिया की नजर गोला पुलिस की तरफ नही है।यह प्रश्न चिन्ह खड़ा पड़ा है।
बताते चले कि शनिवार को दिन में गोला थाना क्षेत्र के ग्राम परवरपार निवासी सीताराम उम्र 70 बर्ष अपना गेंहू का फसल देखने खेत पर गए।खेत मे कुछ महिलाएं घास उखाड़ रही थी।उन्होंने मना किया।वह सब माने नही।आपस मे कुछ तू तू मैं मैं भी हुआ।सीताराम घर पहुचे और घर आते ही अचानक तबियत बिगड़ने लगी।परिजन लेकर सी एच सी गोला पहुचे जहॉ डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।परिजन शव को लेकर थाने पर पहुचे।वहां लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।कोतवाल गोला ने परिजनों से तहरीर लेकर शव को पी एम के लिए भेज दिया।
और आश्वासन दिया कि पी एम रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।रविवार को सीताराम का पी एम हुआ।पी एम में पुलिस सूत्रों के अनुसार शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले।विसरा प्रिजर्व कर दिया गया।शव रविवार की शाम को घर आ गया। परिजन मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े रहे।पी एम रिपोर्ट के आधार मानते हुए गोला पुलिस मुकदमा दर्ज करने से अपने हाथ खड़े कर दिए।शव दरवाजे पर पड़ा रहा।
चौबीस घण्टे बाद सी ओ गोला मनोज कुमार पांडेय द्वारा दिये गए आश्वासन कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।इस आश्वासन पर सोमवार की देर शाम शव दाह के लिए परिजन निकले।अभी कुछ दूर पहुचे थे कि आरोपित पक्ष की एक झोपड़ी जलने लगी।यह खबर शव दाह करने वालो के कान तक पहुची।शव लेकर पुनः घर वापस आ गए। जबकि घटना के समय से ही पुलिस गांव में जमी हुई है।शव के साथ भी पुलिस चल रही है।शव जाने के बाद में भी तनाव देखते हुए गोला पुलिस गांव में हैं।और झोपड़ी जलने लगी।
परिजन जब शव को लेकर दरवाजे पर पहुचे तब पुलिस के हाथ पांव फूलने शुरू हो गए।मौके पर सी ओ गोला पुनः पहुचे।स्थिति का आकलन किये और मृतक सीताराम के परिजनों को आश्वासन दिए कि झोपड़ी को लेकरकोई मुकदमा दर्ज नही किया जायेगा।अधिकारियों के आश्वासन पर चालीस घण्टे बाद पुलिस की निगरानी में मंगलवार को शव दाह क्रिया सम्पन्न हुआ।गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। दिसम्बर माह में धौरहरा निवासी झिनकू दुबे की सरेआम दिन में रॉड से मार कर हत्या कर दिया गया।
जानीपुर में बिजली मिस्त्री की हत्या कर दिया गया शव दरवाजे पर दो दिन तक पड़ा रहा।परसा उर्फ अगलहवा में कुर्बान अली का धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया गया।और इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।15 नवम्बर 2024 के बाद गोला थाना क्षेत्र में घटनाएं तो और भी घटी।लेकिन यह चार घटनाएं गोला पुलिस के कार्य प्रणाली पर चार चांद लगा दिए है।
क्षेत्र के लोगो ने जिला पुलिस मुखिया से मांग किया है कि गोला पुलिस की कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए कार्यवाही की जाय । जिससे क्षेत्र में अमन शांति बनी रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
28 Mar 2025 12:53:53
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List