पुलिस ने लड़की व उसके भाई को किया गिरफ्तार

 अपने ही सगी बहन को भगाने के पीछे भाई का रहा साजिश, पुलिस ने जिला मुख्यालय से लड़की व उसके भाई को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लड़की व उसके भाई को किया गिरफ्तार

महराजगंज। परसामलिक पुलिस ने सोमवार को मुखबीर की सूचना पर जिला मुख्यालय से लड़की व उसके भाई को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इधर पडौ़ली गांव में तीसरे दिन भी पीएसी व स्थानीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही हालांकि गांव में शान्ति बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक परसामलिक धाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौ़ली में किशोरी की बरामदगी व धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर लड़की के परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ शनिवार को आरोपी के घर जाकर उसके विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ किया था।
 
गांव में तनाव के माहौल को देखकर सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने स्थानीय पुलिस व गोरखपुर पीएसी की टीम तैनात कर दिया। वहीं पुलिस आरोपी सुजीत साहनी पुत्र अनिल साहनी व मोहम्मद कैफ पुत्र जुनेद पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी व आरोपी की तलाश में जुटी रही। सोमवार को मुखबीर की सूचना पर जिला मुख्यालय पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमेश कुमार, सेवतरी चौकी इंचार्ज प्रशान्त कुमार दूबे, महिला उपनिरीक्षक संजू गोंड़ व अन्य पुलिस कर्मियों ने भगाई गई लड़की व लड़की के भाई को हिरासत मे लेकर पूछताछ व अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
 
 गांव में तीसरे दिन भी तैनात रही स्थानीय पुलिस व पीएसी की टीम
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडौली में सोमवार सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने निरीक्षण कर शान्ति ब्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार यादव, सुनील कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, पीएसी टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, कांस्टेबल अनुराग कुमार, मोनू गुप्ता, दिनेश कुमार यादव व अन्य जवान मुस्तैद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel