धूमाधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

धूमाधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सिद्धार्थनगर। उसका बाजार क्षेत्र में गणतंत्र दिवस  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी संस्थाओं के भवनों, स्कूलों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नगर पंचायत उसका बाजार के कार्यालय और गांधी चबूतरा  पर ईओ अभिनव श्रीवास्तव की उपस्थिति में चेयरमैन मंजू जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद चेयरमैन प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल, सभासद विभूति अग्रहरी, सूरज मोदनवाल, आशीष शुक्ला , सोमनाथ मिश्र आदि ने राष्ट्रगान गाया।
 
इसी तरह कस्बा के किसान इंटर कालेज पर प्रबंधक कमलेश चंद पाण्डेय , बाबा हरिदास इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य मनोज गौतम, ज्ञानोदय इंटर कालेज पर प्रबंधक फूल चंद यादव, एस एन पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक टीपी शुक्ल , श्रीकृष्ण स्कूल उसका राजा पर शिव पूजन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  गुप्ताराम विद्यालय , सेंट जोसेफ स्कूल, सिद्धार्थ सेंट्रल एकेडमी, नंदा प्रसाद सेनानी विद्यालय आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel