चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 

प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामासेन्टर रेफर 

चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 

हलिया, मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौधा चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे 135 पर रीवा की तरफ से आ रही तेज गति से कार ने युवक को मारा टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार नैडी कठारी गांव निवासी अब्दुल रहीम 18 वर्ष पुत्र अयूब खान अपने घर से नैड़ी कठारी अपने चप्पल जूता की दुकान पर नैडी कठारी  पुल पर जा रहा था जैसे ही नैडी कठारी नेशनल हाईवे पर पहुंचा इसी समय मध्य प्रदेश की तरफ से तेज रफ्तार मे आ रही फोर व्हीलर कार की चपेट में आ गया।
 
जिससे अब्दुल रहीम बुरी तरह से घायल हो गया मौके पर जुटे ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सालय पर पहुंचा जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दीया गया मौके पर पहुंची बरौधा चौकी की पुलिस ने फोर व्हीलर वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फोर व्हीलर कार अपने फैमिली को लेकर कहीं से आ रहे थे रास्ते में एक्सीडेंट होने के बाद उनके कार में बैठे लोगों को सही सलामत बस से बैठा कर उनके घर भेजा गया और गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई करने में जुट गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel