सड़क पर शौचालय का गंदा पानी बहने से बढ़ी फिसलन , नाराजगी
आपसी मनमुटाव के लिए शिकायत से कतरा रहे लोग , तनाव
On
सुरियावां। अभोली ब्लाक के मतेथू ब्राह्मण बस्ती में सड़क पर शौचालय का गंदा पानी बह रहा है। शौचालय और नाले का गंदा पानी बहने से सड़क पर कीचड़ हो गया है और फिसलन बढ़ गई है। स्थिति यह है कि सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। कीचड़युक्त व फिसलन भरी सड़क पर चलने में खासतौर पर महिलाओं-स्कूली बच्चों व बुर्जुगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस सड़क से होकर गुजरना पड़ता है जिसके चलते आस्थावानों में भी नाराजगी बढ़ गई है। हालांकि इस समस्या पर कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।
नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह सड़क मतेथू ब्राह्मण बस्ती से होकर प्रतापसिंहपट्टी हनुमान मंदिर को जोड़ती है। गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर शौचालय का गंदा पानी व नाले का पानी बहाया जा रहा है जिसके चलते सड़क कीचड़युक्त हो गई है और सड़क पर फिसलन भी हो गई है। बताया कि आपसी मनमुटाव के चलते कोई भी सड़क पर गंदा पानी बहाने वाले व्यक्ति की शिकायत नहीं कर पा रहा है।
बहरहाल, इस सड़क पर कीचड़ व फिसलन होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है और आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो अगर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से ऐसा कृत्य ना करने की फटकार लगाए तो तस्वीर बदल सकती है। फिलहाल सड़क पर शौचालय का गंदा पानी बहने से हादसे की संभावना बन गई है। मजेदार बात ये है कि ग्राम पंचायत स्तर के जिम्मेदार भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
11 Feb 2025 20:22:41
प्रयागराज। शहर में चल रहे महाकुंभ में इन,दिनों लोग खूब पहुंच रहे हैं। हालात ये हैं कि प्रयागराज शहर में...
अंतर्राष्ट्रीय
10 Feb 2025 17:59:43
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List