मानव चिकित्सा शिवर का आयोजन
रमेश कुमार यादव की रिपोर्ट
बलरामपुर आज दिनांक 14/01/2025 को सीमा क्षेत्र के गांव चंदनपुर में संजय कुमार कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल 50 बी वाहिनी बलरामपुर के दिशा निर्देशन में मानव चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया जिसमें निः शुल्क ओ पी डी,जांच,महरम पट्टी व दबाई वितरण किया गया ,
जिसमें चंदनपुर , बनकटवा और डीहरवा गांव के कुल 86 लोग लाभान्वित हुए जिसमें पुरुष-29,महिला-48 और बच्चे -09 , तत्पश्चात दिनेश कुमार उप कमांडेंट की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामवासियों को बल के साथ सहयोग,युवाओं को बल में भर्ती तथा बल द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।इस कार्यक्रम में डॉक्टर (चिकित्सक) यादवेंद्र यादव, समवाय प्रभारी -कुणाल कुमार तथा SSB के जवान व ग्राम प्रधान फूलमती , रामसुंदर व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List