भाजपायों ने किया थाना मितौली का घेराव 

भाजपायों ने किया थाना मितौली का घेराव 

मितौली खीरी। थाना मितौली के सामने स्थित सांई चिकित्सालय मितौली के प्रबंधक व स्टाफ के बीच पिछली रात कुछ आपसी विवाद को लेकर कहां सुनी हुई थी इसी बात को लेकर अगले दिन दोपहर सांई चिकित्सालय के प्रबंधक प्रदीप शुक्ला व पूर्व सपा विधायक सुनील कुमार लाला के छोटे भाई रामखेलावन उर्फ छोटे सुलह समझौता को लेकर बातचीत हुई। इस बीच स्थित ऐसी बिगड़ी कि हाथापाई होने लगी थाना के सामने मारपीट करने वालों को एस आई ने हाथ पकड़ के वहां से भगाने का आरोप भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ला ने लगाया।
 
कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न देख भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और कहा थाना सपा का कार्यालय बन गया है भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती है पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए मारपीट करने वाले को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही पुलिस ने उनकी बात पर अमल न करते तुरंत धरने पर बैठ गए जैसे सोशल मीडिया पर खबर चलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू,गोला विधायक अमन गिरी, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह सभी मंडल अध्यक्ष धरना स्थल पर पहुंचने लगे अधिक भीड़ लगने के चलते क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह के कहने पर सांकेतिक धरना स्थगित किया गया।
 
कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन गौतम ने मौके पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ला को छुड़वाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट में विभू बाजपेई व हनुमान वाजपेई पुत्र शिवसागर लाल  बाजपेई, तथा टानू बाजपेई व शिव सागर बाजपेई पुत्र विद्यारत्न बाजपेई व रामखेलावन उर्फ छोटे पुत्र इतवारी लाल के खिलाफ धारा 115(2), 352, 351 (3 )191(2), 191(3 ),190, 309(4) कायम कर ली गयी फिर भी विधायक,जिला अध्यक्ष,भाजपा कार्यकर्ता,समस्त अपराधियों की गिरफ्तारिक तक थाना परिसर में बैठे रहे एडिशनल एसपी पवन गौतम के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया।
 
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर,गोला विधायक अमन गिरी, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बेहजम रमाशंकर राज,भाजपा जिला मंत्री ब्रजेश सिंह,पूर्व प्रधान मितौली मास्टर दिनेश कुमार,मंडल अध्यक्ष मितौली सर्वेश सिंह,मैगलगंज श्याम किशोर उर्फ पग्गू तिवारी,कस्ता जितेंद्र शुक्ला,पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय दीक्षित,शमशाद अली,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद,जितेंद्र चौधरी व क्षेत्र के देवतुल्य समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel