स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर: शुरू हुआ 

प्रधानमंत्री स्वजल धारा योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी का कार्य

स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर: शुरू हुआ 

लखनऊ। दैनिक स्वतंत्र प्रभात की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है ब्लॉक सरोजनीनगर के रामदासपुर गाँव में प्रधानमंत्री स्वजल धारा योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी का कार्य जो काफी दिनों से बंद पड़ा था वो शुरू हो गया है। स्वतंत्र प्रभात ने उक्त खबर को 9 नवम्बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान अधिकारियों ने लेते हुए रुके हुए कार्य को पुनः शुरू करवा दिया है। ग्रामीणों ने स्वतंत्र प्रभात की टीम की सराहना की है।
 
हिन्दी दैनिक स्वतंत्र प्रभात अखबार की खबर का नलकूप विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए रविवार से रामदासपुर गाँव में स्वजल धारा योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी का कार्य पुनः प्रारम्भ करा दिया। प्रधानमंत्री की स्वजल धारा योजना जिसके तहत हर घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है जिसके तहत हर ग्राम सभा में एक पानी की टंकी लगाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द इस योजना के तहत लोगों को जल्द से जल्द पानी मिल सके। इस योजना के तहत 31 दिसम्बर 2024 तक इस योजना के तहत अधिकारियों को हर घर में पानी पहुंचा कर देना है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या अधिकारी समय सीमा के तय समय पर अपने कार्य को पूरा कर सकेंगे और हर घर में पानी पहुंचा सकेंगे।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।