संध्या पाठशाला का 60 दिन पूरा, मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा की राह पर बढ़ाया
On
त्रिवेणीगंज, - रिंकेश रिसर्च एंड रीहैब फाउंडेशन (आरआरआर फाउंडेशन) द्वारा संचालित संध्या पाठशाला ने मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा की राह पर बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पाठशाला का उद्देश्य 60 दिनों में बच्चों के अंदर शिक्षा की भूख जगा कर नियमित सरकारी विद्यालय भेजना और सरकार के द्वारा दी जा रही सारी सुविधाओं को ग्रहण करवाना है।
संध्या पाठशाला के 60 दिन पूरे होने के अवसर पर अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ निखिल सिंह, स्काउट एवं गाइड के संजय झा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर संभूनाथ अरुणाभ, मनोज रोशन, तरुण सिंह राठौर, पूजा जैन आदि मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा, "संध्या पाठशाला ने ऐसे बच्चों को पढ़ा कर एक मिशाल कायम किया है, इसके लिए पूरी टीम को बधाई।"
RRR के संस्थापक ई. रिंकेश ने कहा, "जो बच्चे कॉपी किताब के नाम से भागते थे, वो आज खेलने के समय में भी पढ़ना चाहते हैं। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं इस प्रोजेक्ट की सोच रखने वाले गौरीशंकर जी और सौरभ सुमन का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।" डॉ विश्वनाथ सराफ ने कहा, "सब कुछ संभव हैं अगर इरादा नेक हो।" कुंदन कुमार ने कहा, "जिंदगी में पहली बार मुझे मेरी मेहनत पर फक्र हो रहा है। याद आता है शुरुआती दिन जब बच्चे सामने में नशा कर के आजाते थे और कहते थे नहीं पढ़ेंगे और आज का दिन है जब सन्डे को भी बच्चे पढ़ना चाहते हैं।"

संध्या पाठशाला के टीम लीडर श्री गौरीशंकर शाह जी ने कहा, "मैने सोच तो लिया था लेकिन बीच में मुझे भी लगता था की नही कर पाएंगे लेकिन मेहनत रंग लाई और आज रिजल्ट सबके सामने है।"इस पाठशाला में 60 दिनों में बच्चों को नशा मुक्त कर पढ़ाई में आगे बढ़ाया गया है। संध्या पाठशाला की इस पहल को समाज के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
12 Jun 2025 20:32:05
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
शिक्षा
राज्य

Comment List