संध्या पाठशाला का 60 दिन पूरा, मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा की राह पर बढ़ाया

संध्या पाठशाला का 60 दिन पूरा, मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा की राह पर बढ़ाया

त्रिवेणीगंज, - रिंकेश रिसर्च एंड रीहैब फाउंडेशन (आरआरआर फाउंडेशन) द्वारा संचालित संध्या पाठशाला ने मलिन बस्ती के बच्चों को शिक्षा की राह पर बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पाठशाला का उद्देश्य 60 दिनों में बच्चों के अंदर शिक्षा की भूख जगा कर नियमित सरकारी विद्यालय भेजना और सरकार के द्वारा दी जा रही सारी सुविधाओं को ग्रहण करवाना है।
 
संध्या पाठशाला के 60 दिन पूरे होने के अवसर पर अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ निखिल सिंह, स्काउट एवं गाइड के संजय झा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर संभूनाथ अरुणाभ, मनोज रोशन, तरुण सिंह राठौर, पूजा जैन आदि मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा, "संध्या पाठशाला ने ऐसे बच्चों को पढ़ा कर एक मिशाल कायम किया है, इसके लिए पूरी टीम को बधाई।"
 
RRR के संस्थापक ई. रिंकेश ने कहा, "जो बच्चे कॉपी किताब के नाम से भागते थे, वो आज खेलने के समय में भी पढ़ना चाहते हैं। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं इस प्रोजेक्ट की सोच रखने वाले गौरीशंकर जी और सौरभ सुमन का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।" डॉ विश्वनाथ सराफ ने कहा, "सब कुछ संभव हैं अगर इरादा नेक हो।" कुंदन कुमार ने कहा, "जिंदगी में पहली बार मुझे मेरी मेहनत पर फक्र हो रहा है। याद आता है शुरुआती दिन जब बच्चे सामने में नशा कर के आजाते थे और कहते थे नहीं पढ़ेंगे और आज का दिन है जब सन्डे को भी बच्चे पढ़ना चाहते हैं।"
IMG-20240916-WA0182
संध्या पाठशाला के टीम लीडर श्री गौरीशंकर शाह जी ने कहा, "मैने सोच तो लिया था लेकिन बीच में मुझे भी लगता था की नही कर पाएंगे लेकिन मेहनत रंग लाई और आज रिजल्ट सबके सामने है।"इस पाठशाला में 60 दिनों में बच्चों को नशा मुक्त कर पढ़ाई में आगे बढ़ाया गया है। संध्या पाठशाला की इस पहल को समाज के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।