अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोरखपुर के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन

अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोरखपुर के बच्चों का रहा शानदार प्रदर्शन

 गोलाबाजार गोरखपुर । अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू-क्योकाई में गोरखपुर यूपी के बच्चों का शानदार प्रदर्शनअंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रेमजीत सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू- क्योंकाई के महासचिव व राष्ट्रीय कराटे जज तथा कराटे कोच दीपक शाही और ही साथ कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष आरसी कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया कराटे एसोसिएशन ऑफ बंगाल के ए बी के अध्यक्ष और ए ग्रेड के जज और रेफरी एशियन कराटे फेडरेशन और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन का नेतृत्व रहा।
 
कराटे कोच श्री शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ जुलाई 26  27 व 28 को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ।जिसमें भारत के साथ-साथ बांग्लादेश नेपाल भूटान श्रीलंका मलेशिया सऊदी अरब ईरान इन देशों के कराटे खिलाड़ी भी हिस्सा लिए। जिसमें उत्तर प्रदेश गोरखपुर जनपद के नगर पंचायत गोला तथा नगर पंचायत बांसगांव के भी खिलाड़ी हिस्सा लिए जिनका प्रशिक्षण केंद्र इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू-क्योकाई  गोरखपुर है।
 
कराटे खेल का प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करते हुए पदकों पर कब्जा किया।जिसमें सीनियर कैटेगरी में आदित्य सिंह तथा शिवांश सिंह ने गोल्ड मेडल आयुष कुमार सिंह तथा जितेंद्र कुमार ने सिल्वर मेडल उसी के साथ-साथ रतन कुमार आबिद हुसैन अनमोल राव सतीश कुमार मौर्य विशाल भारती तथा मंगेश कुमार ने ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया।उसी के साथ-साथ जूनियर कैटेगरी में 11 वर्ष में उदित विश्वकर्मा सिल्वर मेडल तथा राज कपूर ने ब्रांच मेडल पर कब्जा किया।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel