मछली के तालाबों तब्दील सिलापथार नगर पालिका इलाके के की सड़के।
लोगों की साथ स्कूलों कॉलेजों के विद्यार्थियों को आवागमन में झेलना पड़ रही है तकलीफ।
On
पुर्वांचल प्रहरी सिलापथार 3 जून। बर्षा के बारिश से पहले ही साधारण बारिश में सिलापथार नगर पालिका इलाके की सदा व्यस्त कई सड़के की हालात नाजुक हो चुका है। नगर से जोनाई से जुड़ी सबसे व्यस्त सड़क का जोनाकी नगर का है । लंबे समय से मरम्मत का काम नही हुआ है। रास्ते के ऊपर गहरी खाइयाँ मछली पालन के तालाबों में बदल गईं। वहां सैकड़ों गाड़ियां और हजारों लोगो की आवागमन है। इस सड़कों से रोजाना स्कूल-कॉलेजों की छात्रा तकलीफ से आते जाते है। पानी निष्कासन का कई जरिया नही है साधारण बारिश में सड़को में पानी पानी हो जाते है।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसमे जोनाई रोड से कल्याण केंद्र, मैथाबाड़ी, पालपट्टी, गांधीनगर, अमृतपुर का विज्ञान महाविद्यालय रोड।, लाचित बरफुकन रोड,कुलमुआ, ज्योति नगर , नगर के रेलवे क्रोसिंग से निकट सड़क की हालात नाजुक बनी हुई है।
पिछले 20-25 वर्षों में, सांसद प्रदान बारू और विधायक भुवन पेगु ने इस शहर से प्रतिनिधित्व किया है। फिरभी इए हालात है। लोग सवाल उठा रहे है कि फेसबुक पर विकास की फोटो अपलोड करने से विकास नही होता। दोनों प्रतिनिधियों के आपसी समजते में ही विकास होना चाहिए था। लेकिन विकास का नमूना देखकर कड़ी आलोचना की है कांग्रेस नेता तिलक फुकन ने।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई
22 Jan 2025 19:31:06
उत्तर प्रदेश के जनलोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ संगम में डुबकी लगाई यह महाकुम्भ 2025 सनातन गौरव का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List