समाज के लिए शिक्षक दीपशिखा  से गुरुतर-सर्वेन्द्र विक्रम

समाज के लिए शिक्षक दीपशिखा  से गुरुतर-सर्वेन्द्र विक्रम

स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकरनगर।जिस तरह रात की कालिमा दीपशिखा के प्रज्वलन से नष्ट होती है उसीतरह शिक्षक का व्यक्तित्व व कृतित्व भी न केवल विद्यार्थियों अपितु समाज में व्याप्त नानाप्रकार की बुराइयों के उन्मूलन में अमूल्य योगदान देता है।ये उद्गार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह ने व्यक्त किया।श्री सिंह आज कॉलेज सभागार में अवकाशप्राप्त शिक्षकों के विदाई समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।कार्यक्रम का संचालन मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने किया।

गौरतलब है कि आज नवीन शिक्षासत्र 2024-25 के प्रथम दिन 31 मार्च को अधिवर्षतापूर्ण कर अवकाश ग्रहण करने वाले विद्यालय के तीन शिक्षकों प्रवक्ता सर्वश्री हरिप्रसाद यादव व जियालाल तथा सहायक अध्यापक रणजीत सिंह दाढ़ी के सम्मान में वृहद स्तर पर सम्मान व विदाई समारोह प्रधानाचार्य कप्तानसिंह व प्रबन्धक द्वारा आयोजित किया गया था।

ज्ञातव्य है कि विदाई समारोह के पूर्व नवीन सत्र में विद्यालयी स्थिति और सुधारों पर शिक्षकों के विचार आमंत्रण के साथ ही भव्य सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया था।जिसमें क्षेत्र के गणमान्यजनों के साथ ही साथ पत्रकारिता जगत के ख्यातिप्राप्त पत्रकार व विगत वर्षों में रिटायर हुए शिक्षक तथा कर्मचारी भी आमंत्रित किये गए थे।
  विदाई समारोह में प्रबन्धक व प्रधानाचार्य द्वय द्वारा अवकाशप्राप्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम,मानपत्रम, स्मृतिचिन्ह,रामचरितमानस, मिष्ठान्न व सूटकेस भेंट किये गए।इस अवसर पर सभी शिक्षकों व कार्मिकों ने सभी अवकाशप्राप्त शिक्षकों का माल्यार्पण करते हुए अभिनंदन किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel