दर्जनों गांव में लगी भीषण आग, कई घर व बकरी जलकर राख

दर्जनों गांव में लगी भीषण आग, कई घर व बकरी जलकर राख

स्वतंत्र प्रभात 
महराजगंज।
 
परसामलिक थाना क्षेत्र ग्राम सभा सेवतरी, टोला परसा, मर्यादपुर , छितवनिया, रेहरा, महुलानी, मनिकौरा, मल्लूडिह समेत दर्जनों गांवों में गेहूं के डंठल जलाने से भीषण आग लग गई। आग के चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो गए तथा घर में बंधी करीब दर्जनों बकरियां भी जलकर राख हो गई।
 
जानकारी के मुताबिक शनिवार को गेहूं के डंठल जलाने से क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी, परसा टोला, मर्यादपुर, छितवनिया, रेहरा, महुलानी, मनिकौरा, मल्लूडिह समेत दर्जनों गांवों में भीषण आग लग गई। आग की जद्दोजहद में आए गांव के करीब आधा दर्जन घर व करीब दर्जनों बकरियां तथा घर के अंदर रखा रोजमर्रा का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं सबसे ज्यादा जनहानि ग्राम सभा सेवतरी के टोला परसा में हुआ है। परसा टोला में आग लगने से हरिराम यादव तथा हरिकेश यादव का घर समेत चार-चार बकरियां जलकर राख हो गईं। इसके साथ ही प्रेम सागर, सुभाष, शिवसागर, नंदराम, चंद्रिका, सलीम, इस्लाम, स्माइल, मुस्तकीम, जहांगीर, झिन्नु, नुरुलहुदा, प्रकाश, इद्रीस, राजमन यादव, सहीदुननिशा, चंद्रशेखर पाल, शिवचरन पाल आदि लोगों का घर समेत घर में रखा रोजमर्रा का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक घर समेत सामान व मवेशी जलकर राख हो चुके थे। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन किया तथा हरसंभव मदद का अश्वासन दिया।
 
इस दौरान नौतनवां एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार, चौकी प्रभारी अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अमरजीत कुमार कांस्टेबल विकास यादव, अनिल यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एसडीएम नौतनवां नन्द प्रकाश मौर्य ने बताया कि नुकसान का आकलन किया गया है पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel