अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज बलिया मोड़ एवं आसपास की सड़कों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज बलिया मोड़ एवं आसपास की सड़कों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण।

मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर पूरे जनपद की समस्त तहसीलों सहित शहरी क्षेत्र में आज तीसरे दिन भी सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मुख्यालय स्थित बलिया मोड़ तिराहे से गुजरने वाली सड़कों से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आज अभियान चलाते हुए जिला प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से 26 स्थाई एवं 45 अस्थाई अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
 
अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडे, अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार सहित नगर पालिका की पूरी टीम एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। ज्ञातव्य है कि शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण के चलते प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel