पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, 31 अक्टूबर को ओडिशा के राज्यपाल के पद की लेंगे शपथ
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, 31 अक्टूबर को ओडिशा के राज्यपाल के पद की लेंगे शपथ
रांची
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुरुवार को नई दिल्ली में मुलाकात कर उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा। वहीं दास 31 अक्टूबर को उड़ीसा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी शिष्टाचार मुलाकात की इससे पहले वो दिन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी ।
जानकारी यह भी है कि बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने को बेहद भावुक करने वाला पल बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि यह मेरे लिए काफी भावुक पल रहा । भारतीय जनता पार्टी के गठन के समय से ही पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं एक मजदूर को पार्टी ने बूथ कार्यकर्ता से मंडल अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष तक तथा मंत्री से मुख्यमंत्री तक की जिम्मेदारी दी आज इस्तीफा देते समय पुरानी यादें ताजा हो गई। मैंने पूरी ईमानदारी से जमशेदपुर और झारखंड की जनता की सेवा की है । अब महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद से ओड़िशा के लोगों की सेवा करूंगा । उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विशेष तौर पर धन्यवाद दिया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
शिक्षा
राज्य

Comment List