आकाशीय बिजली के चपेट में एक की मौत चार घायल
रिपोर्ट_सतीश चंद्र मिश्र
स्वतंत्र प्रभात, अदलहाट,मीरजापुर
अदलहाट,मीरजापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबही ग्राम के सिवान में आकाशीय बिल्ली के चपेट में आ जाने से यह एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन महिलाओं सहित चार घायल होने का समाचार प्रकाश में आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार साबू लाल 55 वर्ष पुत्र स्नेही निवासी धोबही पशुओं के लिए चरी काटने खेत पर गए हुए थे कि सोमवार को लगभग 4:00 बजे गरज तड़प के साथ हल्की बारिश होने लगी और गिरी आकाशीय बिजली से उसकी मौत हो गई
वहीं इसी ग्राम के सुनील 26 वर्ष पुत्र पन्नालाल अपनी पत्नी कलो देवी 25 वर्ष के साथ सनई का पुल तोड़ते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पति-पत्नी दोनों घायल हुए हैं जिसमें सुनील की हालत चिंताजनक बताई जाती है इसी क्रम में खेत से घर वापस लौटते समय तेतरादेवी 50 वर्ष पत्नी श्यामलाल को भी बिजली अपनी आगोश में ले लिया जिससे वह घायल हुई है
स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबही गांव में इस घटना से एक की मौत तथा तीन घायल हुए हैं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर भेजा गया बिजली के इस तांडव ने धोबही के पड़ोस थाना जमालपुर अंतर्गत कर्जी में भी अपने बच्चों को आंगन मे दूध पिला रही आरती 26 वर्ष पत्नी भरोस के भी घायल होने की सूचना है जिसका उपचार स्थानीय की निजी चिकित्सालय में चलना बताया जाता है

Comment List