Ambedkarnagar: जस्टिस डिलेड नॉट जस्टिस सौरभ शुक्ला
आलापुर अम्बेडकरनगर।
तहसील में बार एसोसिएशन आलापुर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष काली प्रसाद एड एवं महामंत्री शेषनाथ सिंह एड ने मुख्य अतिथि एसडीएम आलापुर सौरभ शुक्ला की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। सर्वप्रथम काली प्रसाद एडवोकेट को निवर्तमान अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष काली प्रसाद ने महामंत्री शेषनाथ सिंह एडवोकेट को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद शुक्ल ने किया। चुनाव अधिकारीगण पूर्व अध्यक्ष अशोक मिश्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट और गुरू प्रसाद गुप्ता एडवोकेट का सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ने आभार व्यक्त किया। एसडीएम आलापुर सौरभ शुक्ला ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जस्टिस डिलेड नॉट जस्टिस अर्थात देर से मिला न्याय न्याय नहीं।
श्री शुक्ला ने कहा कि बार बेंच में सामंजस्य स्थापित कर समय से न्याय देना चाहिए।उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अरूण चौबे, सुनीत द्विवेदी गिरधारी तिवारी महेन्द्र मिश्र संयुक्त सचिव भुपेंद्र मिश्र एडवोकेट, फुलचंद यादव शिवकुमार मिश्र जनपद न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक पांण्डेय सहित आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Comment List