सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य विधायक प्रदीप शुक्ला
महत्वाकांक्षी योजनाओं पर लगातार कार्य कर रही है सरकार,गांब में हो रहा विकास
रिपोर्टर/चक्र सुदर्शन शुक्ला
वर्ष 2014 से पहले 10 वर्षों तक देश में सोनिया जी के रिमोट कण्ट्रोल वाली काँग्रेस पार्टी की यूपीए सरकार में जिस तरह से जनता के मूल आवश्यकताओं से दूर हर तरफ घोटालों व भ्रष्टाचार का बोलबाला था,
देश की छवि लगातार बिगड़ती चली जा रही थी, राजनीति और राज नेताओं से लोगों का विश्वास हटता चला जा रहा था, ऐसे में नरेन्द्र मोदी जी ने देश का प्रधान सेवक बनने के बाद संसद में माथा टेककर कहा था कि मेरी सरकार गाँव, गरीब, किसान, मजदूरों, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों और वंचित वर्गों के सर्वांगीण उत्थान के लिये समर्पित होगी।
पिछले 9 वर्षों में आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व की सरकार ने जनता से किये हुए वादों और पार्टी के संकल्प-पत्र के आधार पर देश-सेवा में अपना हर दिन, हर पल समर्पित किया है।
कोरोना जैसी भयंकर महामारी के काल में इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में हर नागरिक को निःशुल्क टीके की व्यवस्था और गरीबों के लिये मुफ्त राशन दिये जाने की सराहना दूसरे देशों तक में हुई।
करोड़ों परिवारों को मुफ्त उज्जवला गैस-कनेक्शन, आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन, 6000 रुपये वार्षिक प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि मिली, तो वहीं आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य-सुविधा गरीब परिवार के लोगों को दी जा रही है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पूरे देश के हर घरों तक नल से जल पहुँचाने की अति-महत्वाकांक्षी योजना पर लगातार काम हो रहा है, आप गाँव-गाँव में पानी की टंकी, बिछ रही पाइप लाइन और अधिकाँश घरों तक टोटी से पानी की सप्लाई होते देख भी रहे होंगे।

Comment List