
मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस में पेश 49 मामलों के सापेक्ष मात्र 05 का निस्तारण
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 49 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र 05 मामले का निस्तारण तत्काल मौके पर ही थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 16 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इनायत नगर थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा एवं तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में भारी अव्यवस्थाओं के बीच आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 18 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से मौके पर एक मामले का निस्तारण कराया गया। दिलीप दिवस में आए राजस्व कर्मियों तथा शिकायत कर्ताओं को बैठने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई। जिसके चलते उन्हें थाना परिसर में इधर से उधर समय बिताना पड़ा। बता दें कि एसपीआरए द्वारा थाने का मुआयना करने की तैयारी को लेकर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा थाना परिसर में इधर से उधर घूमते नजर आए। इसके अलावा खंडासा थाना पर एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मेे थाना क्षेत्र से 15 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें 02 मामले का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित जिन मामलों का त्वरित निस्तारण नहींं हो सका उन्हेंं निस्तारित किए जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List