पीलीभीत पुरनपुर में जादातर होलसेलर मेडिकल वाले कर रहे फुटकर विक्री जनचर्चा है कि इन्हे ड्रग इंस्पेक्टर का संरक्षण प्राप्त है

पीलीभीत पुरनपुर में जादातर होलसेलर मेडिकल वाले कर रहे फुटकर विक्री जनचर्चा है कि इन्हे ड्रग इंस्पेक्टर का संरक्षण प्राप्त है

स्वतंत्र प्रभात 
जिला- पीलीभीत में तमाम मेडिकल दवाओं के होलसेलर थोक में दवाओं की विक्री ना कर के रिटेल फुटकर में विक्री कर रहे हैं। इनके पास मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तो थोक का है लेकिन फुटकर में दवाओं की विक्री कर रहे हैं बहुत से मेडिकल स्टोर वाले तो वाकायदा प्रैक्टिस भी कर रहे हैं जिससे जान माल के नुकसान का भय बना रहता है। पीलीभीत की तहसील पूरनपुर,वीसलपुर,अमरिया,के अलावा बरखेङा, न्यूरिया,मझोला,क्षेत्र में होलसेलर मेडिकल स्टोर वालों की भरमार है लेकिन यह सभी लोग फुटकर में विक्री कर जनता की सेहत से खिलवाङ कर रहे हैं। पीलीभीत की जनता में जनचर्चा है
 
कि ऐसे मेडिकल स्टोर वालों को ड्रग इंस्पेक्टर का संरक्षण प्राप्त है जिसकी बजह से यह वे-धङक थोक लाइसेंस पर दवाओं की काउंटर से रिटेल फुटकर विक्री कर रहे हैं। बही तहसील पूरनपुर में नशीली दवाओं की विक्री कुछ मेडिकल स्टोर वाले कर युवाओं में नशे की लत लगा रहे हैं जिससे नौजवान युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है यह भी जनचर्चा है कि ड्रग इंस्पेक्टर को सब कुछ पता है लेकिन वो कार्यवाही नही कर रही हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel