
उपनिबंधक कार्यालय में सार्वजनिक संपत्ति का हो रहा क्रय विक्रय का खेल
अम्बेडकर नगर।जिले के जलालपुर तहसील अन्तर्गत कजपुरा ग्राम सभा के विक्रेता दिनेशचंद्र एवं क्रेता हरिश्चंद्र कजपुरा स्थित गाटा संख्या 504 के सम्पूर्ण अंश लगभग आधा बिस्वा का विक्रय करने को दिखाते हुए गाटा 505 ग्राम समाज रक्बा लगभग तीन बिस्वा जो कीमती भूमि एक तरफ खड़ंजा और दूसरी तरफ नाली से सटा है उसी की चौहद्दी दस्तावेज बैनामा दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को दिखाकर उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में बैनामा रजिस्टर्ड करवा लिये जानकारी होने पर जिसकी शिकायत समाज सेवी सत्यम श्रीवास्तव द्धारा 15 दिसंबर 2022 को उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर को किया।
उक्त बैनामा दस्तावेज के क्रेता और विक्रेता तथा दो गवाह राजकरन यादव निवासी ग्राम कजपुरा एवं गोवर्धन यादव निवासी ग्राम ताजूपुर एकराय होकर षड्यंत्र पूर्वक कूटरचित तरीके से फर्जी नजरी नक्शा दिखाकर दस्तावेज पर सत्यता को छिपाकर ग्राम समाज गाटा संख्या 505 स्थिति ग्राम कजपुरा की कीमती भूमि को गाटा संख्या 504 दिखाकर उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में सार्वजनिक संपत्ति के बैनामा कराने का खेल हुआ जबकि मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन का सख्त आदेश है कि सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखा जाये और उस पर हुए अतिक्रमण को हटवाया जाये इसके बावजूद इन भूमाफियाओं की हिम्मत की ग्राम समाज की ही कीमती भूमि को अपनी निजी खतौनी दिखाकर उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में प्रभारी अखिलेश कुमार द्धारा 19अक्टूबर 2022 को बैनामा दस्तावेज रजिस्टर्ड किया गया। शिकायत कर्ता सत्यम श्रीवास्तव के शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर से ग्राम कजपुरा में स्थलीय निरीक्षण करने रजिस्ट्रार जलालपुर 19 दिसम्बर को गये आगे की क्या कार्यवाही होती है। इन भूमाफियाओं पर यह देखने वाली बात है जबकि ये भूमाफिया क्रेता हरिश्चंद्र और विक्रेता दिनेशचंद्र के खिलाफ कोतवाली अकबरपुर में फर्जी बैनामा को लेकर मुकदमा 419, 420, 467, 468, 471, 472, 506 दर्ज है।इसके बाद भी इनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब सार्वजनिक संपत्ति का ही क्रय - विक्रय का खेल उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में खेला गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List