ट्रेलर की आमने-सामने भिडंत, ड्राइवर ने तोड़ा दम
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।अकबरपुर कोतवाली इलाके के अकबरपुर बाईपास पर रतनपुर के पास दो ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने एक ट्रेलर के चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया, जहां उसकी मौत हो गयी।सूचना के अनुसार अकबरपुर कोतवाली इलाके के अकबरपुर बाईपास पर रतनपुर के पास सोमवार देर रात सुल्तानपुर की तरफ से आ रही ट्रेलर की अकबरपुर की तरफ से जा रहे ट्रेलर की सामने से टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रेलर का केबिन टूट गया। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने ट्रेलर के केबिन को काटकर घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर संजय पांडेय ने बताया कि मृतक ड्राइवर की पहचान रजनीश दुबे (50 वर्ष) पुत्र ब्रहम नाथ दुवे निवासी गौरा इब्राहिमपुर थाना मिर्जा मुरादपुर जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

Comment List