सीएससी कप्तानगंज पर लिपिक का ट्रांसफर होने पर हंगामा सीएमओ दिए जांच के आदेश
कहाअनुशासनहीनता करने वाले कर्मचारियों पर होगी कोईवाई
On
एएन त्रिगुन और फिर सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे
स्वतंत्र प्रभात
बस्ती। बस्ती जिले में सीएससी कप्तानगंज पर तैनात रहे लिपिक स्थानांतरण की सूचना पर शनिवार को सीएससी पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान गाली गलौज का विरोध करने पर अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी से मारपीट तक हो गई।
हंगामे की खबर मुख्यालय तक पहुंची तो पहले एसीएमओ, फिर सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा अस्पताल पहुंचे। सीएमओ ने लिपिक और बीएचडब्ल्यू से बातचीत की। दोनो ने अपना-अपना पक्ष रखा।मारपीट के दौरान दोनों कर्मचारियों के चेहरे पर नाखून के निशान भी मिले।
सीएमओ ने एमओआईसी से मामले की रिपोर्ट तलब की है। सीएमओ ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी। सीएससी कप्तानगंज पर तैनात लिपिक अनूप बरनवाल की कर्मचारियों ने शिकायत किया था।
तीन दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती डॉ. आरपी मिश्रा ने लिपिक अनूप बरनवाल का स्थानांतरण कर दिया।बताया जाता है कि स्थानांतरण की सूचना के बाद लिपिक अनूप बरनवाल दो दिन दिन से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे।
शनिवार की सुबह सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे। बताया जाता है कि कुछ कर्मचारियों के विरोध के चलते बौखलाए लिपिक अनूप बरनवाल सीएचसी कप्तानगंज पहुंचते ही अपशब्द कहने लगे। दोपहर 12 बजे के करीब सीएचसी पर तैनात एक बीएचडब्ल्यू आलोक पांडेय ने लिपिक के अपशब्द का विरोध किया तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया।अस्पताल में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। अस्पताल में मारपीट की सूचना उच्चाधिकारियों की हुई तो पहले डिप्टी सीएमओ डॉ. ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा से जानकारी हासिल की और दोनों कर्मचारियों से भी विवाद की स्थिति को जाना। सीएमओ ने कुछ अन्य कर्मचारियों से भी घटना के बारे में जानकारी लिया। कर्मचारियों ने बाबू के मनमानी की शिकायत की
और कहा कि सुबह से ही बाबू स्थानांतरण से नाराज होकर कर्मचारियों को अपशब्द कह रहे हैं।सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा से विवाद की एक रिपोर्ट मांगा और कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List