अवैध तरीके से विद्युत लाइन बनाकर लाइन शिफ्टिंग का चल रहा खेल

किसानों से भूमि की खरीददारी कर प्लाटिंग करने वाले लोग विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से विभाग को ठेंगा दिखाते हुये अवैध लाइन बनाकर पुरानी लाइन को शिफ्ट करने के फिराक में

स्वतंत्र प्रभात
 
 
 गोण्डा। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध लाइन बनाने वाले लोग विभाग के लिए घातक होते जा रहे हैं। क्षेत्र के कर्नलगंज-शाहपुर धनांवा मार्ग पर साईं एजुकेशन स्पोर्ट्स कालेज के
 
 
पास से कृषि महाविद्यालय को जाने वाले मार्ग पर किसानों के खेतों में विद्युत विभाग द्वारा वर्षों पूर्व विद्युत लाइन बनाई गई थी,जिससे क्षेत्र में आज भी सप्लाई दी जा रही है।लेकिन किसानों से भूमि की खरीददारी कर प्लाटिंग करने वाले लोगों ने
 
 
विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत करके विभाग को ठेंगा दिखाते हुये अवैध लाइन बनाकर पुरानी लाइन को शिफ्ट करने के फिराक में हैं। जिससे उनके भूमि की कीमत अधिक बढ़ सके। इसके लिए करीब दस पोल पूर्व में ही स्थापित करवाए गए हैं।
 
 
जिसमें डबल पोल स्थापित कर ट्रांसफार्मर रखने की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल पोल स्थापित करने के बाद अभी तक उस पर और कार्य नहीं कराया गया है। मगर यदि अवैध तरीके से विद्युत लाइन शिफ्ट करने में लोग सफल हो गए
 
 
तो विभाग को लाखों रुपये का नुकसान होगा। पोल किसने लगवाया और पोल कहां से आया इसका विभाग के पास कोई लेखा जोखा नहीं है।यही नहीं छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है। मगर वह कोई कार्रवाई करने की जहमत नही उठा रहे हैं। यह तो महज बानगी है क्षेत्र में ऐसे अनेकों मामले हैं।
 
 
 
इस संबंध में जब अधिशाषी अभियंता व उपखंड अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो अधिशाषी अभियंता का सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर और उपखंड अधिकारी का फोन नाट रिचेबल बता रहा था।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP