लड़की को बचाने के चक्कर में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त

लड़की को बचाने के चक्कर में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।अकबरपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लड़की को बचाने के चक्कर में घर में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चालक समेत तीन को गंभीर चोट आई है, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। हादसा अकबरपुर दोस्तपुर राजमार्ग पर बेवाना में हुआ।राजपूत बस सर्विस की दो बसें प्रयागराज और अकबरपुर के बीच चलती है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ होकर चलने वाली एक बस सोमवार की सुबह प्रयागराज से आ रही थी। थाना बेवाना के बेवाना चौराहे के निकट साढ़े आठ बजे पहुंची थी।

  • अचानक एक लडकी दौड़ कर सड़क पार करने लगी। उसे बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराते हुए बस सड़क किनारे बने डॉ जयकरन सोनी के घर में घुस गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्टियरिंग सहित ड्राइवर की सीट धंस गई। चालक के साथ दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। करीब 30 साल के अज्ञात चालक के हालत बेहद गंभीर है। वहीं रंजू शर्मा (23) पत्नी कौश्तुभ पूरा बक्स सराय थाना इब्राहिमपुर और मिठाई लाल (56) पुत्र खदेरू पता अज्ञात Iकी भी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel