अपने सेवा कार्यों की बदौलत ही दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बना आरएसएस

रामकोला नगर के बलुआ में आयोजित हुआ आरोग्य स्वास्थ्य शिविर 

अपने सेवा कार्यों की बदौलत ही दुनिया का सबसे बड़ा संगठन बना आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा सप्ताह कार्यक्रम

स्वतंत्र प्रभात

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रामकोला नगर के बलुआ में निःशुल्क आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया जिसके माध्यम से क़रीब दो सौ लोगों का योग्य चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया शिविर में सुगर,बीपी, नेत्र परीक्षण तथा बच्चों के टीके सहित कोविड का टीकाकरण किया गया तथा मरीज़ों को दवा भी वितरित किया गया।

IMG-20221113-WA0029

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

शिविर को संबोधित करते हुए आरएसएस के नगर कार्यवाह सत्यपाल गोविन्द राव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा ही अनूठा स्वयंसेवी संगठन है जिसका काम व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र निर्माण का है क्योंकि व्यक्ति से समाज एवं समाज से राष्ट्र निर्मित होता हैं प्रत्येक स्वयंसेवक समाज में आचरण में परिवर्तन लाने का प्रयास करते है यह स्वावलंबी पद्धति से सामूहिकता से चलने वाला काम है आइए संघ के हाथों स्वयंसेवक परम्परा को इतना मजबूत और विश्वसनीय बनायें कि निर्माण का हर क्षण इतिहास बने,नये एवं सशक्त भारत का निर्माण हो, जिसका हर रास्ता मुकाम तक ले जाये, सबकी सबके प्रति मंगलभावनाएं मन में बनी रहें, आज देश ने राष्ट्रीयता के ईमान को, कर्त्तव्य की ऊंचाई को, संकल्प की दृढ़ता को और मानवीय मूल्यों को सुरक्षित रखने के लिये ‘यशस्वी भारत’ के रूप में स्वयंसेवक की इस परम्परा ने फिर आह्वान किया है आओ फिर एक बार जागें संकीर्णता एवं स्वार्थ की दीवारों को ध्वस्त करें 

गौरा विधायक के नेतृत्व मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर का मनाया गया पुण्यतिथि Read More गौरा विधायक के नेतृत्व मे बाबा साहब डॉक्टर बी आर अम्बेडकर का मनाया गया पुण्यतिथि

कार्यक्रम में डा. प्रियंका राय, डा. राहुल त्रिपाठी डा.सारिक आज़ाद खान, नेत्र चिकित्सक विनय गुप्ता वार्ड ब्वाय नवाज उर्मिला राय बीना शर्मा क्यामुद्दीन मयंक कृष्ण आशीष मिश्र गौरव खेतान सुर्य प्रताप,गौरव कुमार,प्रिन्स गोविन्द राव,निरंजन तिवारी,अमित गोविन्द राव,अमरेन्द्र तिवारी कन्हैया खट्टीक,विश्वजीत गोविन्द राव उमाशंकर गोंड नागेश्वर पाण्डेय,जोगी प्रसाद, अमरनाथ कुशवाहा शंभु जायसवाल उमेश तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डा.हेडगेवार एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel