डॉक्टर बन राहुल गुप्ता ने माता पिता सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन 

सगे संबंधी रिश्तेदार नौजवान युवा दे रहे बधाई तो बुजुर्गवान दे रहे आशीर्वाद 

डॉक्टर बन राहुल गुप्ता ने माता पिता सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन 

घर में छाई खुशियों का माहौल पुत्र को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार करते माता पिता

छितौनी, कुशीनगर से ओमप्रकाश भास्कर की रिपोर्ट 

जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत छितौनी के बुलहवा बाजार के मोहल्ला निवासी कन्हैया गुप्ता का प्रतिभावान पुत्र डॉक्टर राहुल कुमार गुप्ता को पीजीआई लखनऊ में एमडी पैथ में चयनित होने पर माता पिता सगे संबंधियों सहित बाजार में खुशी का माहौल कायम हैं। इस खुशी के दौर में बधाई संदेश देने का माहौल बना हुआ है।

बताते चलें कि डॉ राहुल गुप्ता एमबीबीएस असम मेडिकल कॉलेज से किया था जो नीट पीजी नियर बाई के ओबीसी में 846 बार रैंक पाया, इस दौरान लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीआई में चयनित हुआ है उसके बाद छितौनी नगर पंचायत में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और लड्डू खिलाकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया जा रहा है।

IMG-20221104-WA0022

डॉ अंबेडकर जी के विचारों से प्रेरित होकर पडरौना का हो रहा सर्वांगीण विकास –  विनय जायसवाल Read More डॉ अंबेडकर जी के विचारों से प्रेरित होकर पडरौना का हो रहा सर्वांगीण विकास –  विनय जायसवाल

राहुल को डॉक्टर बनने की खुशी बुजुर्गवानो में भी छाई हुई हैं। वह अपना आशीर्वाद स्वरूप डॉक्टर को बधाई देने वालो में दीपू सरावगी, निलेश कुमार गुप्ता,लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र अग्रवाल विजय कुमार तुलस्यान, ओम प्रकाश शर्मा डॉ सीपी श्रीवास्तव आदि मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel