महिला की दबंगई से क्षेत्र मे दहशत का माहौल

महिला की दबंगई से क्षेत्र मे दहशत का माहौल

जो कोर्ट द्वारा किया गया दाखिल खारिज को भी झूठा साबित करने पर तुला है प्रशासन भी सबकुछ देख कर मौन है 


सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

स्वतंत्र प्रभात 

राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र का एक मामला सामने आया जहाँ दबंग महिला द्वारा उत्पीड़न सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर तपोवन नगर में  राधा- कृष्णा मंदिर के पास  जगमोहन सिंह जी का लगभग 2200 स्क्वायर फीट   जमीन 3 भाईयों द्वारा जिनका नाम अवधेश, दिनेश व महेश चंद यादव है, इन से  प्लांट को  खरीद कर फौरन रजिस्ट्री व सही वक़्त पर दाखिल खरीज करवा लिया गया है, बावजूद इसके,दबंग महिला सुशीला यादव  जो की दिनेश, अवधेश व महेश की सौतेली मा है,सार्वजनिक रोड पर अवैध रूप से लगभग 4 महीने से जबरन पेड़ पौधे लगाकर दबंगई से कब्जा की  है सरोजनी नगर प्रशासन द्वारा समझाएं जाने पर

भी महिला में कोई बदलाव नहीं है गाली गलौज से बात करना महिला के लिए आम बात बन गई है तपोवन नगर चौकी इंचार्ज के आने पर भी उसका रवैया वैसा ही रहा सार्वजनिक रोड पर कब्जा होने के कारण घर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है महिला से भयभीत लोग उससे बात भी करने में घबरा रहे हैं महिला के घर के सामने सामने का प्लॉट 2013 में खरीदा गया जिसकी पक्की रजिस्ट्री वा दाखिल खारिज होने के बावजूद भी उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्लॉट के दूसरे गेट की दीवार से सटाकर सुशीला यादव पेड़ पौधे लगाकर अपना कब्जा दिखा रही है जिससे उस प्लॉट के सदस्यों को अपने दूसरे गेट से निकलने में असमर्थता हो रही है और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुशीला यादव बार-बार किसी वकील की धमकी दे रही है । जो कोर्ट द्वारा किया गया दाखिल खारिज को भी झूठा साबित करने पर तुला है। प्रशासन भी सबकुछ देख कर मौन है।

एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव Read More एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel