तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद का हुआ स्थानांतरण
रामनगर बाराबंकी रामनगर तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद का ट्रांसफर नवाबगंज तहसील में न्यायिक पद पर हो जाने से तहसील मीटिंग हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार के राजस्व कर्मचारियों ने माल्यार्पण व चार्ज देकर तहसीलदार रामदेव निषाद को भावपूर्ण विदाई दी एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला ने कहा की तहसीलदार ने जो
रामनगर बाराबंकी रामनगर तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद का ट्रांसफर नवाबगंज तहसील में न्यायिक पद पर हो जाने से तहसील मीटिंग हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार के राजस्व कर्मचारियों ने माल्यार्पण व चार्ज देकर तहसीलदार रामदेव निषाद को भावपूर्ण विदाई दी एसडीएम राजीव कुमार शुक्ला ने कहा की तहसीलदार ने जो यह काम किए हैं
भविष्य में यह एसडीएम बनकर आए माल बाबू कमलेश कुमार कानूनगो हर्षित पांडे के बाद इस विदाई समारोह मैं बोलते हुए भावुकता पूर्ण कोतवाल रामनगर रामचंद्र सरोज ने इस अवसर पर कहा मेरी तो जोड़ी टूट रही है चाहे जो कार्यक्रम रहा हो सब में तहसीलदार का योगदान रहा ट्रांसफर तो एक प्रक्रिया है सबसे ज्यादा कष्ट पोस्टिंग के बाद जाने पर होता है
नवागत तहसीलदार रामनगर सुरेंद्र कुमार ने कहा खेलकूद से जागरूक करने का बड़ा योगदान है निवर्तमान तहसीलदार साहब तहसीलदार रामदेव निषाद ने कहा कि 1 अगस्त सन 2020 को जॉइनिंग के बाद राजस्व कर्मियों को बैठने की व्यवस्था करवाई भगा हर झील की साफ-सफाई की व्यवस्था जारी रहेगी जब भी वृक्षारोपण कार्यक्रम हो उस में आने की इच्छा एसडीएम से व्यक्ति व्यक्ति की बीमा र लेखपालों के बारे में भी आगंतुक तहसीलदार को अवगत कराया इस अवसर पर आगंतुक तहसीलदार सुरेंद्र कुमार अधिवक्ता कवि चेतन नारायण भूपेंद्र पिंकू ओझा प्रदीप सिंह बांकेलाल सहित कई राजस्व कर्मी उपस्थित रहे संचालन रजिस्टर कानूनगो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया

Comment List