सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने किया आशा क्लस्टर बैठक का निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने पर जोर 

सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने किया आशा क्लस्टर बैठक का निरीक्षण

बलरामपुर। समुदाय आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला स्थित कार्यालय सभागार में आशा क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, बीसीपीएम अरुण चौधरी, तथा विकास खंड उतरौला की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। बैठक को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और उनके द्वारा किए गए कार्यों से ही स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वास्तविक सफलता सुनिश्चित होती है।
 
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की निगरानी, टीकाकरण, टीबी ,एनसीडी स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन सलाह, और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में आशाओं की सक्रियता अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीएमओ ने आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य टीम को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की समय पर एएनसी जांच सुनिश्चित की जाए। टीकाकरण सत्रों की जानकारी गांव-गांव में समय से पहुंचाई जाए। टीबी, कुष्ठ एवं अन्य संक्रामक रोगों की घर-घर खोज में तेजी लाई जाए। एनसीडी स्क्रीनिंग और आयुष्मान कार्ड बनाने में समुदाय को अधिक से अधिक जोड़ें। आशाएं अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं की जागरूकता गतिविधियाँ नियमित रूप से चलाएं।
 
अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश ने की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश ने ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा की और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आशाओं की मेहनत से ही संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बेहतर हुई है। डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी ने आशाओं को मोबाइल ऐप आधारित रिपोर्टिंग, इंडिकेटर आधारित कार्यप्रणाली और समयबद्ध फॉलोअप के महत्व को समझाया।
 
बीसीपीएम अरुण चौधरी ने कहा कि आशा इंसेंटिव से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं जैसे कठिन पहुंच वाले टोले, टीकाकरण में अनिच्छा, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में विलंब जैसी चुनौतियों को साझा किया। सीएमओ ने इन मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के अंत में सभी आशा कार्यकर्ताओं ने जनपद में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, रोगों की रोकथाम तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel