नगर निगम ने गोविन्द नगर पार्क के अतिक्रमण व कब्जे पर चलाया बुलडोजर

नगर निगम ने गोविन्द नगर पार्क के अतिक्रमण व कब्जे पर चलाया बुलडोजर

कानपुर। गोविन्द नगर ब्लाक-8 पार्क में गुरुवार को नगर निगम ने जेसीबी से अवैध कब्जे व निर्माण को ध्वस्त कर दिया।लोगों ने फूल मालाओं से नगर निगम टीम का स्वागत कर आभार जताया। गोविन्द नगर स्थित ब्लाक-8,रामदेवी आर्य पार्क में पूजास्थलों की आड मे भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण व कब्जे किए जा रहे थे।पार्क के लगभग 70 प्रतिशत  हिस्से पर कब्जे हो गए थे। पार्क में हरियाली न के बराबर बची थी। पार्क में कब्जो का सिलसिला लगभग दो वर्ष पूर्व प्रारंभ हो गया था। पार्क में कब्जो की शिकायत उधान विभाग में क्षेत्र के नागरिकों ने कई बार की परन्तु उधान अधिक्षक ने हर बार फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगा दी।             
 
  इसके परिणामस्वरूप भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते गए।भूमाफियाओं ने पार्क की बची खुची जमीन पर कब्जे जारी रखे।शिवांग नामक व्यक्ति ने दो वर्ष पूर्व बने मंदिर के पीछे अवैध रूप से कमरा व लैटरिंग बाथरूम बनवा लिए । भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य, आनन्द कुमार व आर्यन चक ने बताया कि अभी सोमवार से पार्क गेट के बाई तरफ एक अन्य शख्स ने आरसीसी पीलर ढलवाकर उस पर दीवार खडी करना शुरू कर दिया।अवैध कब्जे की जानकारी पर मुहल्ले के लोगों ने होहल्ला किया।
 
जिसके परिणामस्वरूप मिस्त्री मजदूर भाग खडे हुए व काम बंद करा दिया।बुधवार को क्षेत्रीय नागरिकों ने पार्क में अवैध कब्जो की शिकायत जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी से की।जिस पर गुरूवार को उधान अधिक्षक कृपा शंकर पांडेय व जोन -5 के कर अधिक्षक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम की टीम फोर्स के साथ पार्क पहुंची। अवैध कब्जे को गिराने को लेकर अवैध कब्जेदार व प्रवर्तन दस्ते से नोंक-झोंक भी हुई। इसके बाद नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।क्षेत्रीय नागरिकों ने नगर निगम की इस कार्यवाही पर खुशी जताते हुए नगर निगम टीम का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार जताया। नगर निगम प्रवर्तन दस्ते मे आरआई शिखा त्रिवेदी, सुपरवाइजर कमलेश व मोहित शर्मा उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel