
सीविजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट के भीतर करना अनिवार्य
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, उडनदस्ता टीम, स्टेटिक निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियों अवलोकन टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के अधिकारियों की बैठक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।
बस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गठित सहायक व्यय प्रेक्षक, उडनदस्ता टीम, स्टेटिक निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियों अवलोकन टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के अधिकारियों की बैठक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। टीम के अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिया है कि सभी टीम के प्रभारी अधिकारी सीधे रिटर्निंग अफिसर को प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तथा उनके मार्गनिर्देशन में कार्य करेंगे।
उन्होने कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक अपनी टीम के साथ विधानसभावार तहसीलों में बैठेंगे। इन्हें वाहन एवं सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के लिए उन्होने निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि व्यय लेखा टीम का निर्वाचन में महत्वपूर्ण कार्य है, जो मतगणना समाप्ति के 30 दिन बाद अन्तिम लेखा-जोखा प्रस्तुत करने तक जारी रहता है। इसलिए सभी अधिकारी प्रतिदिन कार्य सम्पादित करें। इसके लिए उन्हें दी गयी हस्तपुस्तिका का नियमित अध्ययन करें तथा किसी प्रकार का संशय होने पर व्यय प्रभारी/मुख्य कोषाधिकारी से सम्पर्क करें।
उन्होने कहा कि उडनदस्ता टीम को शिकायत प्रकोष्ठ से शिकायत भेजी जायेंगी। इसके निस्तारण के लिए उडनदस्ता टीम मौके पर जाकर कार्यवाही करेंगी। सीविजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट के भीतर करना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि किसी परिसर में जॉच करने से पूर्व आयकर अधिकारी का मौके पर होना आवश्यक है।
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। उन्होेने कहा कि वर्तमान में सभी कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन है, इसलिए पूरी सतर्कता एवं पारदर्शिता से कार्य करें। शिथिलता या लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी/व्यय प्रभारी डा. श्रीनिवास त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्टेªट/आर.ओ. अमृत पाल कौर, एसडीएम आन्नद श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झॉ., डिप्टी कलेक्टर अतुल आनन्द, सूरज यादव तथा टीम के सदस्यगण उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List