उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान
उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा का समय से संचालन न होना जिम्मेदारों पर खड़ा हो रहा सवाल MOIC व BCPM से दुरभिसंधि करके CHO डियूटी से गायब रहने में है सफल DCPM व CMO की लापरवाही से दुबौलिया में उप स्वास्थ्य केन्द्रों का समय से से नही हो पा रहा संचालन
On
बस्ती। बस्ती जिले की विकास खंडदुबौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया (सरैया अतिबल ) के अन्तर्गत समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है जिसमें MOIC व BCPM की महत्वपूर्ण भूमिका है । समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों / आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर तैनात CHO के डियूटी से लेकर मानदेय के भुगतान तक BCPM की होती है जब कि BCPM अपना मनचाहा प्रतिमाह कमीशन लेकर बिना डियूटी किये CHO के प्रतिमाह मानदेय का भुगतान करते हैं । BCPM के द्वारा CHO से वसूले गये प्रतिमाह कमीशन को MOIC व DCPM को दिया जाता है जिससे CHO को प्रतिदिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर डियूटी करने से छुट्टी मिल जाती है और जिम्मेदारों को प्रतिमाह मनचाहा सुविधा शुल्क मिल जाता है ।
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के ढुलमुल रवैए से स्वास्थ्य विभाग पर आए दिन गंभीर आरोप लगते रहती है लेकिन जांच एवं कार्यवाही के नाम पर लीपा-पोती करने में सफल रहते हैं । स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की साफ़ सुथरी छवि धूमिल हो रही है और प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है ।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक बुधवार और शनिवार को टीकाकरण अभियान के तहत गांव गांव में टीकाकरण का कार्य ANM व सहायिका द्वारा किया जाता है । टीकाकरण की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिले स्तर तक के जिम्मेदार अधिकारी टीकाकरण केन्द्र पर जाते हैं और टीकाकरण की जांच करते हैं कि टीकाकरण में लगाए गए ड्यूटी के हिसाब से कर्मचारी उपस्थित है या नहीं । जांच अधिकारी उप स्वास्थ्य केंद्रों की भी जांच पड़ताल करते हैं कि CHO समय से ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं । टीकाकरण के दिन भी उप स्वास्थ्य केंद्र भरुकहवा पर लटकता ताला स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्यूटी से गायब CHO के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है । उक्त प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव निगम ने कहा कि ड्यूटी से गायब CHO की जांच करवाकर कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List