
ठंण्ड से बचने के लिए मजलूम तफ्ते के लोगों को बांटी गई कम्बल
ठंण्ड से बचने के लिए मजलूम तफ्ते के लोगों को बांटी गई कम्बल
कम्बल को पाकर लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कुराहट
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग की रियासत में बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष द्वारा गरीबों व मजलूम विकलांग तफ्ते के लोगों को कम्बल वितरण किया। कम्बल पाते ही गरीबों के चेहरों पर खिली मुस्कुराहट। कम्बल वितरण में लगभग तीन ग्राम पंचायतों से ज्यादा लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बैंक आफ बड़ौदा तेन्दुआई कला के शाखा प्रबंधक आशुतोष सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रियासत जयंन्त सिंह एवं संचालन कर्ता भारतीय जनता पार्टी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद ने किया।वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधन में सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
वहीं पर मौजूद लोगों ने सभी के सकारात्मक कार्यों को सराहा।वितरण लगभग सौ कम्बल गरीबों को दिया गया।देवरिया बुजुर्ग खरुवा देवरिया कोहड़ा बाट ,देवरिया लाला देवरिया पंडित आर के लोगों को इस मौके पर भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद अमित सिंह विकास सिंह बैंक आफ बडौदा तेंदुआ कला चरमरा बीओबी मैनेजर आशुतोष सिंह राम मिश्रा राकेश सोनी राज मंगल पांण्डेय, शिवा सिंह लाल बहादुर गुप्ता, अमित सिंह, रमाकांत उपाध्याय,रामू मिश्र, वीरेंद्र यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List