बेरासपुर में मोटर साइकिल के धक्के से अधेड़ का बायां पैर टूटा।

बेरासपुर में मोटर साइकिल के धक्के से अधेड़ का बायां पैर टूटा।

बेरासपुर में मोटर साइकिल के धक्के से अधेड़ का बायां पैर टूटा। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में मंगलवार की सायंकाल को एक मोटर साइकिल के धक्के से अधेड गंभीर रूप से घायल हो गया। और बायां पैर टूट गया। अधेड को ईलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया

बेरासपुर में मोटर साइकिल के धक्के से अधेड़ का बायां पैर टूटा।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर में मंगलवार की सायंकाल को एक मोटर साइकिल के धक्के से अधेड गंभीर रूप से घायल हो गया। और बायां पैर टूट गया। अधेड को ईलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बेरासपुर में मोटर साइकिल के धक्के से अधेड़ का बायां पैर टूटा।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

जानकारी के मुताबिक बेरासपुर निवासी सभाकांत तिवारी उर्फ रीपू (54) गांव के ही दुकान से सामान लेकर कौलापुर-सेमराध मार्ग पर एक किनारे से अपने घर के तरफ जा रहे थे

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

बेरासपुर में मोटर साइकिल के धक्के से अधेड़ का बायां पैर टूटा।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

कि इसी बीच पीछे से आ रही एक होंडा बाइक( यूपी 66 जे 9590) की चपेट में सभाकांत आ गये जिससे उनका बायां पैर टूट गया और सिर में भी चोट लगी। घटना के बाद परिजनों ने सभाकांत को ईलाज के लिए गोपीगंज के एक निजी चिकित्सालय से भर्ती कराया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel