भदोही: दो अलग-अलग स्थानों से दो बाईकें बरामद ।

◆घूरीपुर मे झाड़ी मे तो चौराहे पर बंद दुकान पर मिली बाइक◆ ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) गोपीगंज, भदोही:- जिले के कोतवाली गोपीगंज अंतर्गत घूरीपुर मे एक व पुलिस चौकी सामने गोपीगंज नगर मे दूसरी अन्य बाइक लावारिस हालत में मिली है lमामले की जानकारी पर घूरीपुर पहुची पी आर बी पुलिस बाइक को

◆घूरीपुर मे झाड़ी मे तो चौराहे पर बंद दुकान पर मिली बाइक◆

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)

गोपीगंज, भदोही:-

जिले के कोतवाली गोपीगंज अंतर्गत  घूरीपुर मे एक व पुलिस चौकी सामने गोपीगंज नगर मे दूसरी अन्य बाइक लावारिस हालत में  मिली है lमामले की जानकारी पर घूरीपुर पहुची पी आर बी पुलिस बाइक को थाने ले आई हैlगोपीगंज  ज्ञानपुर मार्ग पर  घूरीपुर गांव के पास  सड़क किनारे झाड़ी में बिना नंबर की डिस्कवर बाइक पड़ी हुई पाई गई

मौके पर पहुंची पी आर बी पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर लावारिस बाइक को  गोपीगंज थाने ले आयी हैl लोगों ने बताया कि चोरी की बाइक बिगड़ जाने से चोर लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए है।नगर मे चौराहे के एक लावारिस बाइक मिला है,

बंद दुकान के सामने खड़ी बाइक मे नम्बर प्लेट मिर्जापुर जनपद का हैlआस पास के लोगो ने बताया की यह बाइक लगभग एक सप्ताह से खड़ी है l एक सप्ताह से लावारिस खड़ी बाइक की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel