दो पक्षों में जमकर मारपीट, पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार

भीटी अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भगवान पट्टी में जानवरों के लिए चरी काट कर घर ले जाते समय रास्ते से गुजर रहे राजेश चैबे के शरीर के छू जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर से मारपीट हो गई। जिस में युवक की आंख की पुतली फट गई। पीड़ित अशोक कुमार

भीटी अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भगवान पट्टी में जानवरों के लिए चरी काट कर घर ले जाते समय रास्ते से गुजर रहे राजेश चैबे के शरीर के छू जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर से मारपीट हो गई। जिस में युवक की आंख की पुतली फट गई। पीड़ित अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय राम आश्रय ने आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान पट्टी निवासी अशोक कुमार बुधवार को लगभग दोपहर 12ः30 बजे जानवरों के लिए खेत में चरी काटकर घर ला रहे थे उसी रास्ते से गांव निवासी राजेश चैबे के शरीर में चरी छू जाने से पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। विवाद धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया मारपीट के दौरान विपक्षी ने ईट का टुकड़ा उठाकर पीड़ित के बाई आंख पर मार दिया। जिससे पीड़ित की आंख के ऊपर फट गया और वह घायल हो गया। पीड़ित के हल्ला गुहार करने पर ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया। सूचना पर पहुंचे 112 के पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को थाने आने की बात कही। पीड़ित थाने पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel