
एथलेटिक खिलाड़ियों को एम• आर •एफ •टायर की तरफ से टी-शर्ट वितरण हुआ शुरू ।
एथलेटिक खिलाड़ियों को एम• आर •एफ •टायर की तरफ से टी-शर्ट वितरण हुआ शुरू । मनोज वर्मा (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे राजपुरा चौराहे पर स्थित एम• आर •एफ • टायर एजेंसी की तरफ से आज भदोही स्टेडियम के एथलेटिक खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरित किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी
एथलेटिक खिलाड़ियों को एम• आर •एफ •टायर की तरफ से टी-शर्ट वितरण हुआ शुरू ।
मनोज वर्मा (रिपोर्टर )
भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे राजपुरा चौराहे पर स्थित एम• आर •एफ • टायर एजेंसी की तरफ से आज भदोही स्टेडियम के एथलेटिक खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरित किया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रजपुरा चौराहे पर एमआरएफ टायर कंपनी का भव्य शोरूम है जो एथलेटिक व क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रत्येक महीने कुछ न कुछ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए गिफ्ट व पुरस्कार देती रहती है

उसी क्रम में आज भदोही जिले के मुंसीलाटपुर स्टेडियम के एथलेटिक खिलाड़ियों को ब्रज टायर के मैनेजिंग डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह की तरफ से सैकड़ों युवाओं को टी शर्ट वितरित किया गया
उन्होंने कहा सेना में भाग लेने वाले युवाओं वह खिलाड़ियों को मैं बीच-बीच में इसी तरह से उनका उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ प्रतियोगिता करा कर उनको कोई न कोई गिफ्ट व पुरस्कार देता रहूंगा
जिससे उनका मनोबल सदैव ऊंचा बना रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश कुमार प्रजापति विकास सरोज अभय प्रताप सिंह सुशील कुमार संतोष भदोही स्टेडियम के कोंच सुनील कुमार यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List