28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन 

हर घर से शामिल होंगे हिंदू भाई

28 दिसंबर को शुकुल बाजार में होगा विराट हिंदू सम्मेलन 

28 दिसंबर 2025 को शिव–पार्वती धर्मशाला बनेगी चिंतन और संवाद का केंद्र

अमेठी। शुकुल बाजार विकासखंड अंतर्गत शिव–पार्वती धर्मशाला में 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होने जा रहा विराट हिंदू सम्मेलन क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने की तैयारी में है। इस सम्मेलन को लेकर गांव–गांव, घर–घर व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। हिंदू संगठनों एवं आयोजकों का दावा है कि यह आयोजन केवल एक सभा नहीं, बल्कि हिंदू समाज के आत्ममंथन, संगठन और भविष्य की दिशा तय करने का मंच होगा, जहां हिंदू हितों पर गहन और सार्थक चर्चा की जाएगी तथा दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाएगी।वर्तमान समय में सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक संरक्षण,  युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर निरंतर संवाद की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
 
इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं शुकुल बाजार क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, धर्मप्रेमियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने मिलकर विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया है। आयोजकों का कहना है कि सम्मेलन का मूल उद्देश्य समाज में सकारात्मक चेतना का संचार करना, सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना और विकास की राह में एकजुट प्रयासों को गति देना है।सम्मेलन के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि समाज की मजबूती आपसी संवाद, सहयोग और सेवा भाव से ही संभव है। हिंदू समाज की विविधता, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए आधुनिक चुनौतियों का समाधान खोजने पर विशेष जोर दिया जाएगा।शिव–पार्वती धर्मशाला वर्षों से धार्मिक और सामाजिक आयोजनों का केंद्र रही है।
 
यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दूर–दराज के गांवों से लोग पहुंचते हैं। धर्मशाला का विशाल परिसर, सुव्यवस्थित संरचना और शांत वातावरण इस विराट सम्मेलन के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन के दौरान धर्मशाला परिसर में स्वच्छता, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें हर घर से सहभागिता का आह्वान किया गया है। आयोजक मंडल के अनुसार, यह सम्मेलन किसी एक वर्ग या संगठन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज के सभी वर्गों—किसान, मजदूर, व्यापारी, शिक्षक, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक—की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
 
गांव–गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, पोस्टर, पंपलेट और जनसभाओं के माध्यम से लोगों को सम्मेलन के उद्देश्य और कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।स्थानीय स्वयंसेवकों की टीम घर–घर संपर्क कर लोगों को आमंत्रित कर रही है और उनसे सुझाव भी एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि सम्मेलन में उठाए जाने वाले मुद्दे जमीनी हकीकत से जुड़े हों। आयोजकों का मानना है कि जब समाज के सभी वर्ग अपनी बात साझा करेंगे, तभी एक सार्थक और व्यावहारिक रणनीति तैयार हो सकेगी।सम्मेलन के प्रमुख सत्रों में हिंदू समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इनमें सांस्कृतिक संरक्षण, धार्मिक स्थलों की स्वच्छता और प्रबंधन, शिक्षा में नैतिक मूल्यों का समावेश, युवाओं में कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण और आपदा के समय सामूहिक सहयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं।
 
प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा इन विषयों पर विचार प्रस्तुत किए जाएंगे, वहीं खुला मंच भी रहेगा, जहां आम नागरिक अपनी बात रख सकेंगे। आयोजकों का कहना है कि चर्चा केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सुझावों को संकलित कर एक कार्ययोजना के रूप में सामने लाया जाएगा।विराट हिंदू सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य भविष्य की रणनीति तैयार करना है। आयोजक मंडल के अनुसार, समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान केवल तात्कालिक उपायों से नहीं, बल्कि दीर्घकालिक योजना से संभव है। इसलिए सम्मेलन के अंत में विभिन्न सत्रों से प्राप्त सुझावों के आधार पर एक साझा रणनीति तैयार की जाएगी।
 
इस रणनीति में हिंदू हित और हिंदू एकता को लेकर विशेष रणनीति बनाई जाएगी सम्मेलन में युवाओं  की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर शुकुल बाजार और आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों में इस बात की चर्चा है कि इतने बड़े स्तर पर आयोजन पहली बार हो रहा है। गांव की चौपालों, बाजारों और सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मेलन के उद्देश्य और कार्यक्रम को लेकर बातचीत हो रही है।कई वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सकारात्मक सोच को बल मिलता है।
 
वहीं युवा वर्ग इसे अपने विचार रखने और समाज के लिए कुछ करने का अवसर मान रहा है 28 दिसंबर 2025 को शिव–पार्वती धर्मशाला में आयोजित होने वाला विराट हिंदू सम्मेलन न केवल एक दिन का कार्यक्रम होगा, बल्कि यह समाज के लिए दीर्घकालिक दिशा तय करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। हर घर से सहभागिता, हिंदू हितों पर गंभीर चर्चा और ठोस रणनीति निर्माण के संकल्प के साथ यह सम्मेलन क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता और संगठन की नई मिसाल पेश करने की तैयारी में है।
 
आयोजकों को विश्वास है कि समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी से यह सम्मेलन अपने उद्देश्यों में सफल होगा और आने वाले समय में सकारात्मक बदलावों का मार्ग प्रशस्त करेगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर रामकुमार स्मारक महाविद्यालय में आरएसएस जिला कार्यवाह अरविंद जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राम उंजेरे शुक्ला, उद्योगपति महेंद्र विजय सिंह, मंडल अध्यक्ष शंकर बक्श सिंह , उदयनरायन मिश्रा,संदीप शुक्ला, सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण क्षेत्र के संभ्रांतजन, हिंदू धर्म गुरुओं ने संयुक्त रूप से बैठक करते हुए रणनीति बनाई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel