Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

कुशीनगर। सूबे के मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नगर के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को सुभाष चौक, पडरौना में अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष ‘बुलबुल’ जायसवाल द्वारा नगर की जनसुविधाओं एवं आधारभूत संरचना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया गया।

 इस अवसर पर ईंट रखकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतीकात्मक रूप से कार्यों का शुभारंभ किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में 10 सामुदायिक शौचालयों, 10 प्याऊ स्थलों तथा 11 बड़ी सड़क योजनाओं का शुभारंभ किया गया। मीडिया से बातचीत के क्रम में प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना है। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं प्याऊ स्थलों के माध्यम से राहगीरों एवं आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही सड़क योजनाओं के पूर्ण होने से आवागमन सुगम होगा और नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। नगर के प्रत्येक वार्ड तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाना और नागरिकों की दैनिक समस्याओं का समाधान करना ही इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कराए जाएंगे। कार्यक्रम में नगर के सम्मानित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। लोगों ने नगर में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और विश्वास जताया कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से पडरौना नगर की तस्वीर बदलेगी। 

इस दौरान सभासद प्रमोद श्रीवास्तव रामु पांडेय पप्पू वर्मा शैलेंद्र जयसवाल अमित तिवारी मृत्युंजय दीक्षित राजेश गुप्ता अनिल पांडेय लल्लन सिंह सोनु रौनियार शिव मद्धेशिया राजेश जायसवाल संतोष चौहान विक्की सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे, सभी ने एक स्वर में इन विकास योजनाओं का स्वागत करते हुए इसे पडरौना नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक एवं सराहनीय कदम बताया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel