रोड पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
लगातार लंबे समय से जलजमाव से नाराज ग्रामीणों ने दिया धरना प्रदर्शन की चेतावनी
On
रोड पर जलजमाव से दो लोगों का टूटा हाथ, कई लोग हो चुके हैं बुरी तरह से घायल
रतनपुर/महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी में नाली के पानी का समुचित निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में पानी के निकासी को लेकर करीब एक वर्ष पूर्व नाली का निर्माण करवाया गया। निर्माण के दौरान पानी के निकासी का दिशा बदल दिया गया। जिस तरफ पानी का निकासी था उधर काफी ऊंचा कर दिया गया। आज स्थिति यह है कि वर्षों से गांव के मुख्य रोड पर गन्दे पानी का जल जमाव है।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के दौरान इसका विरोध किया गया था लेकिन ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारियों द्वारा इसे सही करवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी उक्त नाली को सही नहीं करवाया गया। उक्त जलजमाव से नाराज होकर ग्रामीणों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। वहीं मुख्य रोड पर जल जमाव होने के कारण अब तक एक मासूम बच्ची सहित दो लोग गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो चुके हैं तथा कई अन्य को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी में नाली के पानी का निकासी नहीं होने के कारण रोड पर गन्दे पानी का जल जमाव है। स्थिति यह है कि नाली निर्माण के बाद से ही पानी का निकासी नहीं होने के कारण आज तक लगातार रोड पर जल जमाव है जिससे रोड पूरी तरह से कीचड़ से सना हुआ है। वर्षों से रोड पर जलजमाव होने के कारण ग्रामीणों को संक्रामक बिमारियों का भय सताने लगा है। मुख्य सड़क पर जल जमाव व कीचड़ से एक सप्ताह पूर्व छह वर्षीय खुशबू वर्मा पुत्री बुद्धिराम कीचड़ में फिसलकर गिर गई जिससे उसका दोनों हाथ टूट गया। वहीं छह माह पूर्व जलजमाव व कीचड़ में गिरने से करीब साठ वर्षीय रूपावती पत्नी नरेश वर्मा का भी हाथ टूट गया था।
इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोग उक्त कीचड़ भरे जल जमाव में गिरने से बुरी तरह से घायल हो चुके हैं। ग्रामीण नरेश वर्मा, जोगी वर्मा, सुदामा राममिलन, बुद्धिराम, रूपावती, सुमन, सुमित्रा आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के दौरान गांव के जिम्मेदार द्वारा नाली के पानी का दिशा बदल दिया गया, ऐसे में जिस तरफ पानी का निकासी था उधर ऊंचा कर दिया गया। पानी की निकासी नहीं होने के कारण आज वर्षों से घर के सामने पानी का जल जमाव है। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार लंबे समय से जलजमाव होने के कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से इसकी जांच कर समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समयानुसार समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ने कहा कि इसकी जांचकर शीघ्र समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List