इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरी

इटियाथोक, गोण्डा। सोमवार को इटियाथोक विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र पंचायत के लिए श्रम बजट मद में 2 करोड़ 31 लाख रुपये तथा सामग्री मद में 1 करोड़ 54 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र पंचायत निधि अंतर्गत राजवित्त से 1 लाख 85 हजार रुपये एवं केंद्र वित्त से 2 लाख 10 हजार रुपये के प्रस्तावों को भी अनुमोदन प्राप्त हुआ।
 
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर शौचालयों का निर्माण कराया गया है। वहीं जल जीवन मिशन के माध्यम से पंचायतों में ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों को लेकर सुझाव आमंत्रित किए और सभी से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।
 
बैठक के दौरान पशु चिकित्सक निशांत यादव ने पशुपालकों को पशुपालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। वहीं डॉ. एस.के. प्रजापति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। एडीओ कृषि मजहर हुसैन ने किसानों को सोलर पंप योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।बैठक में एडीओ आईएसबी वीरेंद्र कुमार सिंह, लेखाकार पंच लाल, अभिषेक श्रीवास्तव, सत्यव्रत ओझा, अजय राठौर, शैलेंद्र मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र पांडेय उर्फ लल्लू, दीप नारायण तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel