IPS Anshika Verma: ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर है ये आईपीएस अफसर, बिना कोचिंग मिली सफलता

IPS Anshika Verma: ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर है ये आईपीएस अफसर, बिना कोचिंग मिली सफलता

IPS Anshika Verma: यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है, जिसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में होती है। हर साल लाखों युवा IAS-IPS बनने का सपना लेकर इसमें शामिल होते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ उन्हीं को मिलती है जो धैर्य, अनुशासन और निरंतर मेहनत के साथ लक्ष्य पर डटे रहते हैं।

आज हम आपको ऐसी ही एक प्रेरणादायक शख्सियत से रूबरू करा रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के अपने दूसरे ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर IPS अधिकारी बनने का मुकाम हासिल किया।

20_04_2023-ips_success_23390446 (1)

‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश कैडर की चर्चित और बेहद खूबसूरत IPS अधिकारी अंशिका वर्मा की। अंशिका वर्मा सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि अपने सख्त फैसलों और दमदार पुलिसिंग के लिए भी जानी जाती हैं। उत्तर प्रदेश में उनके काम करने के तरीके से अपराधियों में खौफ देखा जाता है। यही वजह है कि लोग उन्हें प्यार से ‘लेडी सिंघम’ भी कहते हैं।

Success Story: 4 बार असफल होने के बाद भी पूजा रणावत ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं IRS अफसर  Read More Success Story: 4 बार असफल होने के बाद भी पूजा रणावत ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं IRS अफसर

ipsofficer-1716570976

IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Sonia Meena: यह IAS अफसर बन चुकी 'माफियाओं का काल', बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम

IPS अंशिका वर्मा द्वारा किए गए कार्यों पर एक किताब भी लिखी जा चुकी है, जिसका विमोचन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया था। इसके साथ ही उन्हें ‘वुमेन आइकन अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव की बेटी बनी IAS अफसर, पढ़ें दिव्या तंवर की सक्सेस स्टोरी  Read More IAS Success Story: हरियाणा के छोटे से गांव की बेटी बनी IAS अफसर, पढ़ें दिव्या तंवर की सक्सेस स्टोरी 

परिवार के सहयोग से मिली सफलता

अंशिका वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। अंशिका बताती हैं कि उनके परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया, जिसकी बदौलत उन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षा देने का साहस किया और उसमें सफलता भी हासिल की।

इंजीनियरिंग से IPS तक का सफर

अंशिका ने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा से पूरी की। इसके बाद उन्होंने गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की। साल 2018 में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा देने का फैसला किया और तैयारी के लिए प्रयागराज चली गईं।

खास बात यह रही कि अंशिका ने UPSC की तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने पूरी तरह सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया और नियमित अध्ययन के दम पर तैयारी शुरू की।

दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता

साल 2019 में अंशिका वर्मा ने UPSC का पहला प्रयास दिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि, उन्होंने हार मानने के बजाय अपनी कमियों का विश्लेषण किया और दोबारा पूरे मनोयोग से तैयारी शुरू की। उनकी मेहनत रंग लाई और दूसरे प्रयास में ही उन्होंने UPSC परीक्षा क्रैक कर ली। उन्होंने ऑल इंडिया 136वीं रैंक हासिल की और उत्तर प्रदेश कैडर की IPS अधिकारी बनीं।

सोशल मीडिया पर भी हैं काफी फेमस

इंजीनियर से IPS बनीं अंशिका वर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग 6.12 लाख लोग फॉलो करते हैं। वह अक्सर युवाओं को मोटिवेशनल संदेश देती हैं और अपने अनुभव साझा करती हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel